विज्ञापन

Dussehra 2025: दशहरे पर रावण की पूजा, इन जगहों पर नहीं होता लंकापति का दहन, चौंका देगी वजह

Dussehra 2025: भारत में जहां एक ओर दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है, वहीं कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां रावण की विद्वता और शिवभक्ति को याद कर उसकी पूजा की जाती है. यही भारत की असली विविधता है. आइए आज आपको बताते हैं भारत की उन प्रमुख जगहों के बारे में जहां दशहरा पर रावण की पूजा होती है.

Dussehra 2025: दशहरे पर रावण की पूजा, इन जगहों पर नहीं होता लंकापति का दहन, चौंका देगी वजह
Dussehra 2025: क्यों भारत की इन जगहों पर विजयदशमी पर रावण हैं पूजनीय

Places in India where Ravana is worshipped: भारत विविधताओं की धरती है. यहां हर त्यौहार अलग-अलग रंगों और परंपराओं में ढला हुआ है. दशहरा, जिसे विजयदशमी भी कहा जाता है. ज़्यादातर जगहों पर रावण दहन के रूप में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के कुछ हिस्सों में दशहरा बिल्कुल अलग तरह से मनाया जाता है? यहां रावण को जलाया नहीं जाता, बल्कि उसकी पूजा की जाती है. इन जगहों पर रावण को शिवभक्त, विद्वान और महापंडित मानकर सम्मान दिया जाता है. यही वजह है कि विजयदशमी वहां शोक दिवस के रूप में भी जानी जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत में दशहरे का ये अनोखा रूप हमें सिखाता है कि परंपराएं सिर्फ अच्छाई और बुराई की परिभाषा तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि मान्यताओं और भावनाओं का आईना भी होती हैं.

हिमाचल प्रदेश का कांगड़ा (Ravan Worship Places)

कांगड़ा और आसपास के क्षेत्रों में रावण को सिर्फ लंकेश नहीं, बल्कि महाशिवभक्त और विद्वान के रूप में देखा जाता है. यहां दशहरा दहन के बजाय श्रद्धा और सम्मान का दिन बन जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

उज्जैन, मध्य प्रदेश (Ravan Puja India)

महाकाल की नगरी उज्जैन में रावण का खास महत्व है. मान्यता है कि वह भगवान शिव का परम भक्त था. दशहरे पर यहां रावण की विशेष पूजा और हवन किए जाते हैं. कई लोग तो रावण व्रत भी रखते हैं.

गदचिरोली, महाराष्ट्र (Dussehra Different Traditions)

गदचिरोली के आदिवासी समुदाय रावण को अपने कुल देवता के रूप में पूजते हैं. उनके लिए विजयदशमी का अर्थ रावण को श्रद्धांजलि अर्पित करना होता है, न कि उसका दहन करना.

Latest and Breaking News on NDTV

बिसरख, उत्तर प्रदेश (Vijayadashami India Traditions)

गौतमबुद्ध नगर का बिसरख गांव रावण की जन्मभूमि माना जाता है. यहां दशहरे पर दहन नहीं होता. इसके बजाय रावण की आत्मा की शांति के लिए पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं.

मंदसौर, मध्य प्रदेश (Mandsaur Ravan Sasural)

मंदसौर को रावण की ससुराल कहा जाता है. यहां लोग रावण को दामाद मानकर उसकी पूजा करते हैं. दशहरे पर यहां शोक मनाया जाता है और रावण की मूर्ति पर फूल चढ़ाए जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com