विज्ञापन

Dussehra 2025 Rangoli Designs: दशहरा पर ऐसे बनाएं रंगोली, देखते ही हर कोई करेगा तारीफ

Dussehra 2025 Rangoli Designs: इस दशहरा 2025 पर रंगोली से अपने घर को सिर्फ सजाएं ही नहीं, बल्कि उसमें सकारात्मकता और उत्सव की रौनक भी भर दें. परंपरा और क्रिएटिविटी का ये संगम हर किसी का दिल जीत लेगा.

Dussehra 2025 Rangoli Designs: दशहरा पर ऐसे बनाएं रंगोली, देखते ही हर कोई करेगा तारीफ
Vijayadashami Rangoli ideas: राम-राम जय राजा राम...दशहरे पर आंगन में बनाएं ये रंगोली

Dussehra 2025 Rangoli Designs: त्योहार सिर्फ पूजा और मिठाइयों से पूरे नहीं होते. सजावट का भी अपना ही आनंद है. दशहरा यानी विजयादशमी पर रावण दहन जितना जरूरी है, उतना ही खास घर के आंगन में रंगोली सजाना भी माना जाता है. कहते हैं रंगोली से न सिर्फ घर सुंदर दिखता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. इस बार दशहरा 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को मनाया जाएगा. अगर आप सोच रहे हैं कि किस तरह की रंगोली बनाएं, तो आपके लिए यहां कुछ खास आइडिया हैं.

पारंपरिक रंगोली डिज़ाइन (traditional rangoli patterns)

Latest and Breaking News on NDTV

दशहरे की रंगोली में आप भगवान श्री राम की विजय, धनुष-बाण या देवी दुर्गा के शेर पर सवार स्वरूप जैसे डिज़ाइन बना सकती हैं. साथ ही शंख, स्वस्तिक, ओम और कमल के फूल जैसे शुभ प्रतीक भी बेहद लोकप्रिय हैं. इन डिज़ाइनों में पीले, लाल और नारंगी जैसे चमकीले रंग मिलाकर त्योहार की रौनक बढ़ाई जा सकती है.

फूलों से बनी रंगोली (floral rangoli designs)

Latest and Breaking News on NDTV

आजकल फूलों की रंगोली भी खूब ट्रेंड में है. गेंदे, गुलाब और चमेली की पंखुड़ियों से मंडला या ज्योमेट्रिक डिज़ाइन बनाई जाए, तो उसका अलग ही आकर्षण होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

फूलों की ताजगी और खुशबू से पूरा घर महक उठता है.

मॉडर्न और 3D रंगोली (3D rangoli ideas)

Latest and Breaking News on NDTV

अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं तो 3D इफेक्ट वाली रंगोली या शेडिंग टेक्नीक से बनी डिज़ाइन आज़मा सकती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

थोड़ी प्रैक्टिस के बाद आप आसानी से ऐसा पैटर्न बना पाएंगी, जो मेहमानों की नज़रें खींच लेगा,

Latest and Breaking News on NDTV

दशहरा के पावन अवसर पर सनातन धर्म, श्री राम और उनके दिव्य धनूष की ये रंगोली अपने आंगन में बनाना बहुत ही जबरदस्त हो सकता है.

दीपों से सजाएं रंगोली (Rangoli for Dussehra)

Latest and Breaking News on NDTV

दशहरा की रात दीयों और मोमबत्तियों से रंगोली सजाना न भूलें. मिट्टी के दीपक रंगोली के चारों ओर रखने से पूरा घर दिव्य आभा से भर जाएगा. चाहें तो बीच में भगवान श्री राम, माता सीता या देवी दुर्गा की छोटी मूर्ति भी रखी जा सकती है.

परिवार के साथ मिलकर सजाएं (festive home decoration ideas)

Latest and Breaking News on NDTV

रंगोली सिर्फ सजावट नहीं है, यह परिवार को जोड़ने का मौका भी है. बच्चों को भी इसमें शामिल करें, ताकि वे भारतीय संस्कृति को करीब से महसूस कर सकें.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com