Milk with Jaggery Benefits: गुणों से भरपूर गुड़ का इस्तेमाल लगभग हर किचन में होता है. कोई गुड़ को खाने के बाद खाता है तो कोई गुड़ वाली चाय पीना पसंद करता है. खासतौर से सर्दियों में गुड़ का सेवन करने से शरीर को बहुत लाभ मिलते हैं. क्या आप जानते हैं अगर गुड़ का सेवन दूध के साथ किया जाए तो फायदे और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. दरअसल, गुड़ में आयरन, पोटेशियम, प्रोटीन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. वहीं, दूध प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स होता है. इन दोनों का फूड कॉम्बिनेशन बॉडी के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. इसी के चलते आज हम आपको दूध के साथ गुड़ खाने के जबरदस्त फायदे बताने जा रहे हैं. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि इसका सेवन करने का सही समय क्या है...
यह भी पढ़ें: 30 दिनों तक रोज 3 लीटर पानी पीने से क्या होगा? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया 1 महीने में बदल जाएगा सबकुछ
1. इम्यूनिटी बूस्टर
गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट, जिंक, सेलेनियम जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और शरीर को इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं. जब इसका सेवन दूध के साथ किया जाता है, तो यह ड्रिंक एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर बन जाती है.
2. मजबूत पाचन तंत्रगुड़ पाचन एंजाइम को एक्टिव करता है, जिससे खाना आसानी से पचता है और कब्ज की समस्या नहीं होती. खाने के बाद गुड़ वाला दूध पीने से पाचन बेहतर होता है और पेट की समस्याएं भी कम होती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि गुड़ में मौजूद पोटैशियम शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स और मेटाबॉलिज्म को बैलेंस करता है, जिससे वेट कंट्रोल में मदद मिलती है.
3. मजबूत हड्डियांदूध कैल्शियम का बेहतरीन सोर्स होता है, जो हड्डियों के लिए काफी जरूरी माना जाता है. ऐसे में दूध का सेवन गुड़ के साथ करने से फायदा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इससे हड्डियां मजबूत होती हैं और बोन डेंसिटी बढ़ती है. अगर आपको हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या है तो आप दूध के साथ गुड़ का जरूर सेवन करें.
4. एनीमिया से लड़ने में मददगारगुड़ में आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जो हीमोग्लोबिन को सही लेवल पर बनाए रखने में मदद करता है. अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आप रोजाना गुड़ के साथ दूध का सेवन कर सकते हैं. इससे एनीमिया का खतरा भी कम हो जाता है.
कब करना चाहिए गुड़ और दूध का सेवन?दूध के साथ गुड़ का सेवन रात को सोने से पहले करना ही अच्छा माना जाता है. इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और एनर्जी लेवल भी बूस्ट होता है. साथ ही सर्दियों में शरीर के तापमान को गर्म बनाए रखने में भी यह मददगार होता है. इसके अलावा अगर आपको कोई एलर्जी या बीमारी है तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं