विज्ञापन

क्या आपका बच्चा भी बात-बात पर करता है बदतमीजी, तो इन तरीकों से बनाएं उसे आज्ञाकारी

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बच्चों से जुड़ी इस समस्या का समाधान करने के कुछ प्रभावी तरीके, जो आपकी पेरेंटिंग को बेहतर करने में मदद कर सकते हैं. 

क्या आपका बच्चा भी बात-बात पर करता है बदतमीजी, तो इन तरीकों से बनाएं उसे आज्ञाकारी
बच्चे को हमेशा यह समझाने की कोशिश करें कि उसे घर में कैसे व्यवहार करना चाहिए.

How to control anger of child  : बहुत से माता-पिता बच्चे के जवाब-सवाल करने के रवैये को लेकर बहुत परेशान रहते हैं. कई बार तो इस माता-पिता बच्चे के इस रवैये को लेकर उसपर सख्ती बरतने लगते हैं और हाथ भी उठा देते हैं, जो कि इस मामले को और बढ़ावा दे सकता है. जबकि इस स्थिति में आपको धैर्य से काम लेने की जरूरत है.आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बच्चों से जुड़ी इस समस्या का समाधान करने के कुछ प्रभावी तरीके, जो आपकी पेरेंटिंग को बेहतर करने में मदद कर सकते हैं. 

उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं बाल तो ऐसे करें नैचुरली काला, नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत

बच्चे को सुनें और समझें

अगर बच्चा बहुत ज्यादा गुस्सा कर रहा है या फिर बात सुनने की बजाय जवाब देने की कोशिश कर रहा है तो बहुत शांति के साथ उसकी बात को सुनें आप उसपर चर्चा करें. इससे बच्चे को लगेगा आप उसकी बात को महत्व दे रहा है. 

धैर्य से काम लीजिए

हालांकि, बच्चे का आपका पलटकर जवाब देना आपके लिए निराशाजनक हो सकता है लेकिन आपको धैर्य के साथ काम लेने की जरूरत है. नहीं तो बात और बिगड़ सकती है. शांत तरीके से आप उसको समझाने की कोशिश करें. 

जवाब देने के फायदे और नुकसान समझाएं

बच्चे को हमेशा यह समझाने की कोशिश करें कि उसे घर में कैसे व्यवहार करना चाहिए. उन्हें समझाएं की असभ्य भाषा में जवाब देना गलत होता है. अगर वो ऐसा करता है, तो इससे वह लोगों के बीच बुरा बनेगा. उसका ऐसा व्यवहार भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा.  

बच्चे की तारीफ करें

इसके अलावा जब बच्चा आपकी बात को मान ले, तो उसकी तारीफ करें और आपने बहुत अच्छा काम किया है जैसे शब्द बोलकर उसके बिहेवियर को सकारात्मक करें. यह बच्चे को और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा.

बच्चों के लिए बनें रोल मॉडल

बच्चे माता-पिता को देखकर ही सीखते हैं, तो आप अगर चाहते हैं कि बच्चा दूसरों से सम्मानजनक और धैर्यपूर्वक बात करे तो आप भी उसके सामने दूसरों से ऐसा ही बर्ताव करें. क्योंकि माता-पिता ही बच्चों के लिए रोल मॉडल होते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: