
Home made Hair dye : क्या आपके बाल भी असमय सफेद रहे हैं, तो फिर आपको हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल काले हो सकते हैं. साथ ही, ये आपके बाल से जुड़ी अन्य दिक्कतों को भी दूर कर सकता है. दरअसल, हम यहां पर कुछ खास तेल के बारे में बात कर रहे हैं, जो आपकी हेयर ग्रोथ (Hair growth tips) में भी सुधार करेगा, बाल के झड़ने और टूटने की भी दिक्कतों को दूर करेगा, तो बिना देर किए आइए जानते हैं...
डाइट में शामिल करें ये चीजें, नहीं नजर आएंगी चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स
आंवला का नियमित इस्तेमाल
आंवले को भारतीय करौंदा के नाम से भी जानते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की सफेदी को रोकने में सहायक हैं. इसके लिए आप आंवला का रस पिएं, या फिर इसे नारियल तेल में उबालकर बालों में लगाएं या आंवला पाउडर का हेयर मास्क बनाकर अप्लाई करें.
नारियल तेल और करी पत्ते
इसके अलावा आप नारियल तेल और करी पत्ते का इस्तेमाल करके भी हेयर ग्रोथ को बेहतर कर सकते हैं. करी पत्तों में मौजूद बीटा-कैरोटीन और अन्य पोषक तत्व बालों को सफेद होने से रोकते हैं.
प्याज का रस
प्याज का रस भी आपकी हेयर ग्रोथ को बेहतर करने का काम करता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं और सफेदी को कम करते हैं.
मेहंदी से बालों को रंगें
मेहंदी से भी आप बालों को रंग सकती हैं. वहीं, आप योग, ध्यान, और एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. इससे आपका तनाव दूर होगा और बाल की सेहत को भी बेहतर बनाएगा. वहीं, आप नारियल तेल, बादाम तेल, या अरंडी का तेल हल्का गर्म करके सप्ताह में 2 से 3 बार बालों की मसाज भी कर सकते हैं.
केमिकल फ्री हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें
इसके अलावा आप केमिकल फ्री हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें. केमिकल फ्री शैंपू बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. साथ ही, सल्फेट और पैराबेन मुक्त प्रोडक्ट्स ही चुनें यह आपके बाल की सेहत के लिए अच्छा है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं