Lie and body heat relation : आज इस आर्टिकल में हम आपको झूठ बोलने पर आपका शरीर कैसे रिएक्ट करता है, इसको लेकर कुछ जरूरी बात करने वाले हैं, जिसपर आपने कभी शायद गौर नहीं किया होगा. असल में जब आप झूठ बोलते हैं तो बॉडी का एक अंग ऐसा है, जो गरम (which body part heated when you telling lie) हो जाता है. जी हां, आपने सही पढ़ा. तो आज हम उसी अंग का नाम बताएंगे, तो बिना देर किए चलिए जानते हैं.
वजन घटाने के लिए आप पी रहें Apple cider vinegar, तो जानिए सही तरीका, नहीं तो सेहत हो सकती है खराब
झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गरम होता है : Which part of the body becomes hot when we lie?
नाक होती है गरम
जब भी आप झूठ बोलते हैं तो आपकी नाक गरम हो जाती है. इसके अलावा आप जब झूठ बोलते हैं तो आपकी आंखों की पलकें तेजी से झपकने लगने लगती है और आंखों का रंग भी बदल जाता है.
नाक पर होती है खुजलीया फिर जो झूठ बोल रहा है वो नाक पर खुजली करने लगता है. ये सारे तरीके झूठ बोलते समय बॉडी के रिएक्शन में शामिल है. वहीं, झूठ बोलते समय आपके बोलने के तरीके बदलाव आ जाता है.
बहुत ज्यादा या कम बोलते हैंवहीं जब आप झूठ बोलते हैं तो पर्याप्त नहीं बोलते हैं. या फिर आप बहुत ज्यादा बोलने लगते हैं. साथ ही आप आई कॉन्टैक्ट नहीं करते हैं, अपना मुंह और आंख ढ़कने लगते हैं, बेचैनी होती है. तो अब से आप इन रिएक्शन से सामने वाला झूठ बोल रहा है, इस बारे में पता लगा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.