विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

सफेद कपड़े पर लग जाए सब्जी के पीले दाग तो इस रेमेडी से एक वॉश में हो जाएगा साफ

इस आर्टिकल में हम आपको रबिंग एल्कोहल, सिरका और नींबू से दाग हटाने के तरीके बताने वाले हैं, तो आइए जानते हैं बिना देर किए. 

सफेद कपड़े पर लग जाए सब्जी के पीले दाग तो इस रेमेडी से एक वॉश में हो जाएगा साफ
अब से आप जब भी सफेद कपड़े में दाग लगे तो इस हैक का इस्तेमाल करें.

Cloth wash tips : कई बार खाना खाते समय सब्जी या दाल कपड़ों पर गिर जाती है जिसके चलते जिद्दी पीले निशान पड़ जाते हैं. और ऐसा सफेद कपड़े के साथ हो तो फिर उन्हें छुड़ाने में पसीने छूट जाते हैं. लेकिन हम जिस नुस्खे के बारे में यहां बताने वाले हैं उससे एक वॉश में ही आपके व्हाइट कपड़े पर पड़े पीले निशान साफ हो जाएंगे. असल में इस आर्टिकल में हम आपको रबिंग एल्कोहल, सिरका और नींबू से दाग हटाने के तरीके बताने वाले हैं, तो आइए जानते हैं बिना देर किए. 

चेहरे पर गुलाबी निखार पाने के लिए इन चीजों से तैयार करें होम मेड ब्लीच

कैसे छुड़ाएं सफेद कपड़े से दाग

1- रबिंग एल्कोहल से आप सफेद कपड़े पर पड़े जिद्दी दाग को हटा सकते हैं. बस आपको उसमें नींबू का रस मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाकर कपड़े वाले ब्रश से रब करना है. इसके बाद आपको कुछ देर मिश्रण को सूखने के लिए छोड़ देना है. ताकि कपड़े में अच्छे से ऑब्जर्ब हो सके. इसके बाद हाथ से रगड़कर साफ पानी से धो देना है. एक वॉश में ही दाग हल्का पड़ जाएगा.

2- अगर आप अपने सफेद कपड़े से दाग हटाना चाहते हैं तो एक टेबलस्पून सोडा एक बाउल में ले लीजिए, फिर उसमें आधा नींबू का रस निचोड़कर मिला दीजिए. इसके बाद पेस्ट में एक टेबलस्पून सिरका और डिश वॉश जेल मिलाकर अच्छे से मिला लीजिए, फिर उसमें पानी मिला लीजिए. 

3- अब आप दाग वाली जगह पर इस मिश्रण को टूथ ब्रश से फैला लीजिए. अब आप धीरे-धीरे ब्रश के सहारे दाग वाली जगह पर रब करें. इससे आपकी सफेद टी शर्ट पर लगी दाग कुछ देर में निकलने लग जाएगी. तो अब से आप जब भी सफेद कपड़े में दाग लगे तो इस हैक का इस्तेमाल करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com