विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

क्या है PCOD और PCOS, जानिए इन दोनों में अंतर और कैसे करें महिलाएं इन परेशानियों की पहचान

Pcod or pcos which is more dangerous : महिलाओं की सेहत से संबंधित कई ऐसी परेशानियां हैं जिसके बारे में उनको पता भी नहीं चलता है. PCOD और PCOS ऐसी ही दिक्कत है.

क्या है PCOD और PCOS, जानिए इन दोनों में अंतर और कैसे करें महिलाएं इन परेशानियों की पहचान
Difference between pcos and pcod symptoms : पीसीओएस क्या है.

PCOD And PCOS Difference: महिलाओं की सेहत से संबंधित कई ऐसी परेशानियां है जिसके बारे में दुनिया को कम ही खबर रहती है. PCOD और PCOS ऐसी ही परेशानियां हैं. कई महिलाएं इन बीमारियों के लक्षणों की पहचान और अंतर तक नहीं कर पाती हैं. इससके कारण बीमारियां गंभीर स्थिति में पहुंच जाती है जिससे सेहत को गंभीर नुकसान होने क खतरा बढ़ जाता है.  आइए जानते हैं में पीसीओडी (PCOD) और पीसीओएस, (PCOS) से जुड़े कुछ सवालों का जवाब, इनके लक्षण और दोनों में अंतर (Difference between PCOD and PCOS).

दुनिया की सबसे बड़ी रोटी को खाने का तरीका है बिल्कुल अलग, यूनेस्को की लिस्ट में भी है शामिल
Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

पीसीओडी क्या है | what is pcod

पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज को  PCOD कहा जाता है. इसमें महिलाओं समय से पहले ओवरी एग्स को रिलीज कर देता है और वह बाद में सिस्ट में बदल जाते हैं. इसके कारण वजन बढ़ना, स्ट्रेस होना और हार्मोनल चेंज हो सकता है. पीसीओडी होने पर ओवरी अपने आकार से बड़ी हो जाती है और एस्ट्रोजन ज्यादा रिलीज करने लगती है. इसका महिलाओं की फर्टिलिटी पर असर पड़ता है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

पीसीओडी की पहचान | symptoms of pcod

- पीरियड्स के समय में गड़बड़ी

- शरीर के अंगों चेहरे, पेट और पीठ पर बालों का बढ़ना.

- अनियमित रूप से वजन का बढ़ना या घटना .

- त्वचा पर मुंहासे और ऑयल का तेजी से बढ़ना.

- थकान महसूस करना

पीसीओएस क्या है | what is pcos

पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम को पीसीओएस (PCOS) कहा जाता है. यह एक तरह का डिसऑर्डर है और पीसीओडी (PCOD) से ज्यादा गंभीर और खतरनाक होता है. इसमें मेटाबॉलिक और हार्मोनल असंतुलन के कारण प्रेगनेंसी पर असर पड़ सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

पीसीओएस की पहचान | symptoms of pcos

PCOD और PCOS के लक्षण काफी हद तक एक से ही होते हैं, इसलिए दोनों में अंतर करना मुश्किल होता है. पीसीओएस के दौरान ये लक्षण सामने आ सकते हैं  पीरियड्स का अनियमित होना- असमय पीरियड्स होने पर या तो हैवी फ्लो होना या बहुत ही कम ब्लीडिंग होना पीसीओएस के लक्षण हो सकते हैं.

- त्वचा  पर काले धब्बे

- PCOS के दौरान गर्भ नहीं धारण करने की समस्या की संभावना बढ़ सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com