विज्ञापन

आंखों के नीचे पड़ गए हैं काले घेरे? 1 चम्मच दूध में ये 3 चीज मिलाकर लीजिए लगा, एक सप्ताह में डार्क सर्कल पड़ जाएगा हल्का

Under eye dark circle nuskha : हम आपको यहां पर घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे 1 हफ्ते के अंदर आंखों के नीचे पड़े काले घेरे हल्के पड़ सकते हैं. 

आंखों के नीचे पड़ गए हैं काले घेरे? 1 चम्मच दूध में ये 3 चीज मिलाकर लीजिए लगा, एक सप्ताह में डार्क सर्कल पड़ जाएगा हल्का
Dark eye circle : यह आपकी आंखों के नीचे से पड़े काले घेरे को कम करने में मदद करेगा. 

Home remedy for under eye dark circle : आंखों के नीचे काले घेरे बहुत देर तक कंप्यूटर स्क्रीन देखने, देर रात जगने या फिर तनाव के कारण हो सकता है. जिसके कारण आंखों के नीचे का इतना हिस्सा पूरे चेहरे से अलग दिखने लगता है. वैसे तो अंडर आई डार्क सर्कल कम करने के लिए मार्केट में कई क्रीम्स भी उपलब्ध हैं. लेकिन हम आपको यहां पर घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे 1 हफ्ते के अंदर आंखों के नीचे काले घेरे हल्के पड़ सकते हैं. 

आंखों के नीचे पड़े काले घेरे कम करने के उपाय

हल्दी, दूध, शहद और कॉफी

आप एक बाउल में 1 चम्मच दूध ले लीजिए, फिर उसमें चुटकी भर हल्दी, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच कॉफी मिक्स कर लीजिए. फिर आप आंखों के नीचे इसे अप्लाई कर लीजिए और 2 मिनट तक आंखों के नीचे मसाज भी दीजिए. ऐसा आप रोज करती हैं, तो फिर जल्दी ही डार्क सर्कल हल्के पड़ सकते हैं. 

यह नुस्खा भी कर सकती हैं अप्लाई

खीरे

खीरे में विटामिन सी (vitamin c source) और एंटीऑक्सीडेंट (antioxidant)होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं.इसके लिए आपको खीरे की पतली स्लाइस लेनी है और अपनी आंखों के नीचे 15 मिनट के लिए रखना होगा. ऐसा आपको रोज रात में सोने से पहले करना है. इससे आपको कुछ दिन में ही अंतर नजर आने लग जाएगा. 

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में हाइड्रेटिंग गुण (hydrating food) होते हैं.इसके लिए आप अपनी उंगली पर थोड़ा सा जेल लेकर आंखों (dark circle) के नीचे हल्के हाथों से मालिश (massage) करिए. इससे ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) अच्छा होगा.  यह आपकी आंखों के नीचे से पड़े काले घेरे को कम करने में मदद करेगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
आंखों के नीचे पड़ गए हैं काले घेरे? 1 चम्मच दूध में ये 3 चीज मिलाकर लीजिए लगा, एक सप्ताह में डार्क सर्कल पड़ जाएगा हल्का
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com