White hair remedy : बालों को काला करने के लिए लोग केमिकल डाई (chemical dye) का ही इस्तेमाल करते हैं, जो सफेद बालों (safed bal kala kaise karen) को कुछ समय के लिए छिपा देते हैं. लेकिन आप अगर दादी नानी (dadi-nani ke nuskhey) के नुस्खे अपनाते हैं, तो फिर यह आपके सफेद बालों को काला भी करेंगे (how to get hair natural black) और नए सफेद बालों पर भी रोक लगाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं दादी-नानी के वो नुस्खे जो आपके बालों के लिए रामबाण साबित हो सकते हैं.
1 गिलास पानी में हल्दी मिलाकर पी लेंगे तो 5 परेशानियों से मिल जाएगी मुक्ति
दादी-नानी के नुस्खे | dadi nani ke nuskhey
- अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं तो नारियल तेल (coconut oil) में करी पत्ते को मिलाकर गरम कर लीजिए, फिर सिर की इस तेल से मालिश करिए. फिर एक घंटे बाद सिर धो लीजिए, इससे बाल काले घने और मजबूत भी होंगे.
- आप आंवले (amla powder) को भी बाल काला करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं. आप इसका जूस पी सकते हैं या फिर इसके पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में अप्लाई कर सकती हैं. आप मेहंदी में भी इस पाउडर को मिक्स करके बाल में लगा सकती हैं.
- मेथी से भी बालों (methi hair mask) को काला कर सकती हैं. मेथी दानों में मौजूद पोषक तत्व आपके बाल की सेहत के लिए रामबाण साबित हो सकता है. आप एक रात के लिए मेथी दानों को भिगोकर रख दीजिए फिर सुबह में इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगा लीजिए. आप इसमें नारियल तेल मिक्स कर सकती हैं.इससे बाल ड्राई नहीं होंगे.
- मेहंदी भी आपके बालों को काला करने के लिए बेस्ट है. आप डाई की जगह इसे लगाना शुरू कर दीजिए. इसके कोई साइडइफेक्ट नहीं होते हैं. आप चौलाई के पत्ते को पीसकर बालों पर लगा सकते हैं, इससे भी आपके बाल काले हो सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं