Skin Care: त्वचा को निखारने में कई पौधों के फूल और पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. करी पत्ते (Curry Leaves) भी इन्हीं पत्तों की गिनती में शामिल हैं. इन पत्तों में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं और ये विटामिन ए, सी और आयरन के भी अच्छे स्त्रोत हैं. इन पत्तों के इस्तेमाल से त्वचा पर निखार दिखता है और स्किन संबंधी कई दिक्कतों से छुटकारा भी मिल जाता है. जानिए त्वचा को बेदाग निखार देने के लिए किन-किन तरीकों से करी पत्तों का फेस पैक (Face Pack) बनाकर लगाया जा सकता है.
करी पत्तों का फेस मास्क | Curry Leaves Face Mask
करी पत्ते और मुल्तानी मिट्टीचेहरे पर झुर्रियां बढ़ने लगती हैं तो स्किन का निखार भी कम होने लगता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए करी पत्ते पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) मिला लें. आप करी पत्तों का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. फेस पैक बनाने के लिए पानी की जगह गुलाबजल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
एक फूल और उसके पत्ते सफेद बालों को कर सकते हैं काला, इस्तेमाल का तरीका भी है बेहद आसान
करी पत्ते और हल्दीहल्दी के औषधीय गुणों वाला यह फेस पैक चेहरे से फोड़े-फुंसी और एक्ने को कम करने में बेहद असरदार है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में करी पत्ते का पाउडर (Curry Leaves Powder) लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर कुछ देर लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को चेहरे पर लगाया जा सकता है.
करी पत्ते और नींबूनींबू के रस के साथ करी पत्तों का पाउडर मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. इस फेस पैक का असर चेहरे को बेदाग निखार देने में नजर आता है. फेस पैक बनाने के लिए तुलसी के पत्तों को पीसें और इसमें एक से डेढ़ चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस फेस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और फिर धोकर चेहरा साफ कर लें. मिनटों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए यह फेस पैक लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं