
Hair Care: हेयर केयर में अक्सर ही घर की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. दही भी घर की एक ऐसी ही चीज है जो बालों के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद होती है. दही (Curd) प्रोटीन, कैल्शियम, प्रोटीन, पौटेशियम, विटामिन और मैग्नीशियम की अच्छी स्त्रोत होती है. दही को बालों पर लगाने से यह स्कैल्प की अच्छी सफाई करती है, इससे हेयर फॉलिकल्स को मजबूती मिलती है, बाल मुलायम होते हैं, बालों की फ्रिजीनेस कम होती है और बाल चमकदार नजर आने लगते हैं सो अलग. ऐसे में यहां जानिए फ्रिजी बालों (Frizzy Hair) पर किस-किस तरह से दही के हेयर मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं.
ज्यादा हल्दी खाने पर शरीर को हो सकता है डैमेज, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए साइड इफेक्ट्स
सिल्की और शाइनी बालों के लिए दही हेयर मास्क | Curd Hair Mask For Silky And Shiny Hair
दही और नारियल तेल का हेयर मास्क (Curd And Coconut Oil Hair Mask)- दही और नारियल के तेल से फ्रिजी बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं.
- हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप दही में एक चम्मच नारियल का तेल डालकर मिलाएं.
- इस हेयर मास्क को सिर पर लगाकर एक घंटे रखें.
- अब बालों को अच्छे से धोकर साफ कर लें.
- आधा कप दही में 2 चम्मच शहद (Honey) डालें और मिक्स कर लें.
- इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से सिरों पर अच्छे से लगा लें.
- आधा घंटा इस हेयर मास्क को सिर पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं.
- बालों पर असर दिखने लगता है.
- यह हेयर मास्क बालों को बेहद मुलायम हो जाते हैं.
- हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप दही में एक केले को मसलकर डाल दें.
- स्कैल्प और बालों के सिरों तक इस हेयर मास्क को अच्छे से लगा लें.
- इसे आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें.
- इस हेयर मास्क को बनाना भी बेहद आसान है.
- हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप दही में एक चम्मच ऑलिव ऑयल (Olive Oil) मिला लें.
- फ्रिजी बालों पर इस हेयर मास्क को लगाकर एक घंटे तक रखें.
- अब सिर धोकर साफ करें. बाल मुलायम नजर आने लगेंगे.
- आधा कप दही में 2 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाकर हेयर मास्क बनाएं.
- इस हेयर मास्क को बालों पर 30 से 45 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं.
- इस हेयर मास्क से बाल मुलायम और सिल्की (Silky Hair) हो जाते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं