विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2022

Cucumber Face Pack: गर्मियों में लगाएं खीरे से बने ये 4 फेस पैक, ताजगी से चमक उठेगा आपका चेहरा

Cucumber Face Pack: चेहरे पर टैनिंग और डेड स्किन सेल्स हटाने के साथ-साथ खीरे से बने फेस पैक त्वचा को निखरा हुआ भी बनाते हैं. जानिए खीरे के फेस पैक बनाने के सही तरीके. 

Cucumber Face Pack: गर्मियों में लगाएं खीरे से बने ये 4 फेस पैक, ताजगी से चमक उठेगा आपका चेहरा
Cucumber से बनाएं ठंडक देने वाले फेस पैक. 

Skin Care: हमारी रसोई में इतनी कमाल की चीजें होती हैं कि अगर हम उन्हें सही तरह से इस्तेमाल करना सीख जाएं तो हमारी त्वचा को किसी भी मौसम में, फटने या रूखी-सूखी होने की नौबत नहीं आएगी. गर्मियों में हर किचन की शान खीरा (Cucumber) सेहत के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. नमी, फाइबर, विटामिन और खनिज जैसे पोषक तत्वों से भरे खीरे को चेहरे पर लगाने पर ताजगी का जो एहसास होता है उसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है. आइए जानें, खीरे से किस तरह फेस पैक (Face Pack) बनाए जा सकते हैं. 

खीरे से बने फेस पैक | Cucumber Face Pack

खीरा और ओटमील 

इस फेस पैक को बनाने के लिए खीरे के टुकड़ों को पीस लें और उसमें बराबर मात्रा में ओटमील डालें. अब इसमें दूध, दही और गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लें. आप चाहें तो एक दो सामग्री छोड़ भी सकते हैं. 10-15 मिनट चेहरे पर रखने के बाद हल्के हाथ से धो लें. इस फेस मास्क से स्किन एक्सफोलिएट (Exfoliate) और क्लेंज होती है. 

खीरा और दही 

आधी कटोरी दही में खीरे के कुछ टुकड़ों को घिस कर डालें और अच्छे से मिला लें. अब इसे 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और फिर धो लें. यह टैनिंग (Tanning) को कम करने में असरदार है. 

खीरा और पुदीना

चेहरे पर निखार लाने के लिए यह बेहद कमाल का फेस पैक है. इसे बनाने के लिए खीरे के कुछ स्लाइसेस को घिस कर उसमें पुदीने के पत्ते मिलाकर पीस लें. अब दूध के साथ पेस्ट को मुलायम बनाएं और चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगा लें. 20 मिनट बाद चेहरा धो कर मॉइशचराइजर लगाना ना भूलें. 

खीरा और टमाटर 


गर्मियों में टैनिंग के लिए यह बेहतरीन फेस पैक है. खीरे और टमाटर को पीस कर बराबर मात्रा में चेहरे पर लगा लें और लगभग 25 मिनट के बाद चेहरे को धोएं. आपकी स्किन से धूप का असर हट जाएगा साथ ही डेड स्किन सेल्स से भी छुटकारा मिलेगा.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

स्कूलों में फिर फैला कोरोना का प्रकोप, छात्रों के संक्रमित होने से बंद हुए कई स्कूल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com