Good parenting tips : आजकल ज्यादातर पेरेंट्स अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते बच्चे उनसे दूर होने लगे हैं. कुछ माता-पिता तो ऐसे होते हैं, जो अपने ऑफिस का तनाव बच्चों पर निकाल देते हैं. इस तरह के लोग पैरेंटल बर्नआउट का शिकार होते हैं. अगर आप भी उन अभिभावकों में से हैं, जो अपने परिवार और काम के बीच सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं, तो फिर उनको क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा से पेरेंटिग स्किल सीखनी चाहिए.
पिछले दिनों टी -20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा की मैदान से कुछ ऐसी तस्वीरें आईं जिसने लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल, रोहित टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपनी बेटी समायरा को गोद में उठाया और खुशी से हवा में उछाल दिया. रोहित शर्मा का यह रूप उन पिताओं के लिए प्रेरणादायक है, जो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस नहीं कर पाते हैं.
आइए सीखते हैं रोहित शर्मा से पेरेंटिग स्किलबच्चों को करें मोटिवेटरोहित शर्मा कई बार अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. ऐसे में आपको भी काम से कुछ समय निकालकर बच्चे के साथ बिताना चाहिए.
इमोशंस को समझें
इतना ही नहीं रोहित अपनी बेटी समायरा के इमोशंस को भी समझते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वह समायरा को रोते हुए चुप करा रहे थे. उनका यह वीडियो दिखाता है कि उन्हें अपनी बेटी के इमोशंस की कितनी फिक्र है.
शेयर करें खुशीटी 20 जीतने के बाद एक ऐसा मौका आया जब रोहित शर्मा झुके और अपनी बेटी के हाथों में ट्रॉफी थमाते हुए उसे अपनी जीत के बारे में बताया. इससे यह पता चलता है कि अपने बच्चे को अपनी बातें शेयर करने से कितनी खुशी मिलती है. यह भी बच्चे के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बनाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं