विज्ञापन

लव की नई परिभाषा, जानें क्यों 'Contra Dating'की दीवानी हो रही है Gen Z

Contra Dating ट्रेंड युवाओं को अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर नए रिश्ते तलाशने का मौका दे रहा है. Gen Z इसे प्यार की नई और दिलचस्प परिभाषा मान रही है.

लव की नई परिभाषा, जानें क्यों 'Contra Dating'की दीवानी हो रही है  Gen Z
लव का नया फंडा, क्यों Gen Z को भा रहा है 'Contra Dating' ट्रेंड

Contra Dating Trend: प्यार अब सिर्फ एक जैसी सोच या बैकग्राउंड तक सीमित नहीं रह गया. मॉडर्न लाइफस्टाइल और सोशल मीडिया ने रिश्तों (dating tips) को देखने का नजरिया पूरी तरह बदल दिया है. आज की Gen Z लव को सिर्फ़ 'कम्फर्ट ज़ोन' तक नहीं रखना चाहती, बल्कि नए-नए ट्रेंड्स अपनाकर रिश्तों को और गहराई से समझना चाहती है. इन्हीं में से एक नया और चर्चित ट्रेंड है Contra Dating, जो युवाओं में तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- काले होंठों को बनाएं गुलाबी, रात में लगा लें बस ये चीज...सुबह तक हो जाएंगे Pink Lips

Contra Dating क्या है? (change your dating pattern)

Contra Dating का मतलब है – अपने फिक्स्ड 'टाइप' से बाहर जाकर किसी अलग बैकग्राउंड या सोच वाले इंसान को डेट करना. जहां आमतौर पर लोग उन्हीं के साथ रिलेशन बनाते हैं, जिनकी रुचियां या लाइफस्टाइल उनके जैसी हो, वहीं Contra Dating आपको इस पैटर्न से बाहर निकलने का मौका देता है. यह सोचने पर मजबूर करता है कि कहीं हमारी पसंद सिर्फ आदत या सामाजिक दबाव का नतीजा तो नहीं?

Latest and Breaking News on NDTV

Gen Z क्यों कर रही है Contra Dating को पसंद? (date outside your type)

  • Gen Z की सबसे बड़ी खासियत है – एक्सपेरिमेंटल माइंडसेट.
  • उनके लिए प्यार का मतलब सिर्फ स्टेटस, भाषा या बैकग्राउंड से नहीं, बल्कि इमोशनल कनेक्शन और ग्रोथ से है.
  • Contra Dating उन्हें कम्फर्ट ज़ोन से बाहर जाकर नए विचारों और अनुभवों से जुड़ने का मौका देता है.
  • यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है और युवाओं की नई रिलेशनशिप चॉइस बन गया है.

ये भी पढ़ें:- बदलते समाज का नया ट्रेंड...होबोसेक्सुअलिटी डेटिंग, शहरों में तेजी से बढ़ रहा ये चलन

Contra Dating के फायदे (Gen Z dating trends)

  • नए अनुभव – अलग सोच और कल्चर वाले इंसान से मिलना जिंदगी में नए रंग भरता है.
  • सीखने का मौका – रिलेशनशिप के जरिए अलग नजरिया अपनाने की आदत बनती है.
  • खुद की खोज – कई बार हमारा असली 'टाइप' वही निकलता है जिसे हमने पहले नजरअंदाज किया हो.
Latest and Breaking News on NDTV

चुनौतियां भी हैं (emotional growth in relationships)

  • हर नए ट्रेंड के साथ कुछ मुश्किलें भी आती हैं.
  • अलग सोच वाले इंसान से तालमेल बैठाना हमेशा आसान नहीं होता.
  • परिवार और समाज की अपेक्षाएं कई बार दबाव डाल सकती हैं.
  • भरोसा और खुलापन न हो तो यह ट्रेंड लंबे समय तक नहीं टिक पाता.
  • लेकिन अगर इसे ईमानदारी और खुलेपन के साथ अपनाया जाए तो Contra Dating रिश्तों को गहराई और मजबूती दोनों दे सकता है.

ये भी पढ़ें:- यूं ही नहीं 44 में 24 सी लगती हैं श्वेता तिवारी, खूबसूरती में देती हैं बेटी को भी मात, बताया अपना ब्यूटी सीक्रेट

Contra Dating की शुरुआत कैसे करें? (how to find the right partner)

  • अपने 'टाइप' को पहचानें और देखें कहां आप लचीलापन ला सकते हैं.
  • डेटिंग ऐप्स पर फिल्टर थोड़ा ओपन रखें.
  • सबसे जरूरी – खुद को मौका दें. कभी-कभी वही इंसान सही साबित होता है जिसे आपने पहले नज़रअंदाज कर दिया हो.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com