विज्ञापन

घर की दीवारों पर घूम रही छिपकलियों से हैं परेशान, तो तुरंत अपनाएं ये उपाय, फिर कभी नहीं दिखेंगी दोबारा

Food poisoning cause : छिपकली अगर किचन में घुस आए तो खाने को दूषित कर सकती है. दरअसल, छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जिससे फूड प्वाजनिंग हो सकती है.

घर की दीवारों पर घूम रही छिपकलियों से हैं परेशान, तो तुरंत अपनाएं ये उपाय, फिर कभी नहीं दिखेंगी दोबारा
आप काली मिर्च के स्प्रे से भी अपने घर से छिपकलियों को भगा सकते हैं.

 Health Risks From Lizards : गर्मियां शुरू होते ही छिपकली आपके घर की दीवार पर तो कभी बाथरूम में लटकी दिख जाती है. इसे देखते ही ज्यादातर लोगों की डर से चीखें निकल आती हैं. उनको यह डर सताता है कि कहीं ऊपर न गिर जाए. आपको बता दें कि देखने में घिनौनी लगने वाली छिपकली अगर किचन में घुस आए तो खाने को दूषित कर सकती है. दरअसल, छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जिससे फूड प्वाजनिंग हो सकती है. अगर यह खाने में गिर जाए तो जहरीला हो सकता है. ऐसे भोजन के सेवन से मौत हो सकती है, इसलिए घर से छिपकली को भगाना बहुत जरूरी है. 

डायबिटीज के मरीज अपनी डाइट में जरूर शामिल करें बासी रोटी, कंट्रोल हो सकता है ब्लड शुगर

छिपकली को घर से कैसे रखें दूर

नेप्थलीन बॉल 

 आपको नेप्थलीन बॉल को पीसकर एक स्प्रे बॉटल में डालना है फिर, उसमें पानी और 2 चम्मच डिटॉल मिक्स करके पूरे घर के कोनों में छिड़क देना है. इससे छिपकलियां घर से दूर हो जाएंगी. 

अंडे के छिलके 

छिपकली भगाने में अंडे के छिलके भी मदद करेंगे. इसके लिए आपको जहां पर सबसे ज्यादा छिपकलियां आती हैं वहां पर इन छिलकों को फैला देना है. अंडे की महक छिपकलियों को नहीं भाती हैं. इसकी महक आते ही भागेंगी.

काली मिर्च स्प्रे

वहीं, आप काली मिर्च के स्प्रे से भी अपने घर से छिपकलियों को भगा सकते हैं. बस आपको स्प्रे बॉटल में पानी भरना है फिर उसमें काली मिर्च पाउडर मिक्स करना है उसके बाद कोने-कोने में छिड़क देना है. 

प्याज और लहसुन का स्प्रे

वहीं, आप प्याज और लहसुन के स्प्रे से भी अपने घर की दीवारों और किचन से छिपकली को दूर रख सकते हैं. इसके लिए आपको स्प्रे बॉटल में दोनों चीजों का रस मिला लीजिए, फिर घर के कोनों में छिड़किए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
घर की दीवारों पर घूम रही छिपकलियों से हैं परेशान, तो तुरंत अपनाएं ये उपाय, फिर कभी नहीं दिखेंगी दोबारा
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com