Hair Care: बालों पर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो हमारे घर में होती हैं और जिनका इस्तेमाल हम खानपान में करते हैं. इन चीजों के फायदे बालों को भी खूब मिलते हैं. इसी तरह के काले बीजों का यहां जिक्र किया जा रहा है. ये बीज काले और सफेद रंग के होते हैं और इनका आकार बेहद छोटा होता है. इन बीजों का नाम है चिया सीड्स. चिया सीड्स (Chia Seeds) से बनने वाला जैल बालों को घना और मुलायम बनाने का काम करता है. साथ ही, यह हेयर ग्रोथ (Hair Growth) में भी लाभकारी होता है. यहां जानिए किस तरह इसे बालों पर लगाते हैं.
घने बालों के लिए चिया सीड्स जैल | Chia Seeds Gel For Thick Hair
चिया सीड्स जैल जिंक से भरपूर होता है और बालों के टेक्सचर को बेहतर करने में सहायक है. इसके अतिरिक्त इसे बालों पर लगाने से पतले बालों की दिक्कत से छुटकारा मिलता है. यह बालों को लंबा बनाता है, फ्रिजिनेस दूर करता है और इसमें मौजूद कॉपर की मात्रा समय से पहले बाल झड़ने की दिक्कत से निजात दिलाती है.
बालों के लिए जैल बनाने के लिए 100 ग्राम चिया सीड्स को 300 मिलीलीटर पानी के साथ मिलाकर बर्तन में पका लें. इसे कुछ देर चलाते रहेंगे तो यह गाढ़ा जैल बनता हुआ नजर आएगा. इसे आंच से अलग रखकर ठंडा करें और फिर ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड करें. अब इसे मलमल के कपड़े में बांधकर निचौड़ने पर बर्तन में चिया सीड्स का जैल निकल आएगा. जरूरत के अनुसार इस जैल को बालों में लगाया जा सकता है.
बालों के लिए चिया सीड्स का हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर भी लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आधा कप नारियल का तेल लें और उसमें 2 चम्मच शहद मिला लें. इसके बाद इस मिश्रण में 2 चम्मच चिया सीड्स डालें और आंच पर रखकर कुछ देर पका लें. इसे बालों पर तकरीबन 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है.
2 अंडे की सफेदी लें और उसमें एक चम्मच दही और 2 चम्मच चिया सीड्स मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर तकरीबन 45 मिनट लगाए रखने के बाद धोएं. बालों को इस हेयर मास्क से प्रोटीन, नमी और मजबूती भी मिलेगी.
बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाती हैं रसोई की ये 3 चीजें, मिल जाएगा White Hair से छुटकारा
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं