विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2019

Chhath Parv 2019: छठी मइया के पर्व पर इन मैसेजेस से दें सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhathi Maiya: छठ (Chhath) पर बनने वाली गन्ने की रस की खीर का आनंद लेता है. इस बार छठ पूजा 31 अक्टूबर से 3 नवंबर पर चलेगी.

Chhath Parv 2019: छठी मइया के पर्व पर इन मैसेजेस से दें सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2019 (छठ पूजा की शुभकामनाएं)
नई दिल्ली:

Chhath Puja 2019: छठ पूजा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है. इस दिन छठ मैया (Chhathi Maiya) की खास पूजा की जाती है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है. सबसे पहले नहाए-खाए, फिर खरना और आखिर में शाम और सुबह का सूर्य को अर्घ्य. लंबे चलने वाले इस त्योहार को पूरा परिवार साथ धूम-धमाके से मनाता है. साथ ही, खास छठ (Chhath) पर बनने वाली गन्ने की रस की खीर का आनंद लेता है. इस बार छठ पूजा 31 अक्टूबर से 3 नवंबर पर चलेगी. अगर आप भी छठी मइया के पर्व को मना रहे हैं तो यहां दिए गए मैसेजेस के एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाई जरूर दें. 

छठ पर्व का शुभ मुहूर्त और छठी मइया के बारे में खास बातें, जानिए यहां

छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं

isqaudf8

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

f56pf1u

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!

li7dle1

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

m1jgk2lg

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं…!!

un5ve85g

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

q2kra1u

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

npcuhgj8

छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा,
Happy Chhath Puja 2019

r9nb5nso

आया है भगवान सूर्य का रथ
आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ 2019 की शुभकामनाएं करे स्वीकार!

4782mjs8

कुमकुम भरे कदमों से आए सूर्य देव आपके द्वार
सुख संपति मिले आपको अपार
छठ 2019 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार
आपको छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

v1f34vog

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं...

or66db9

निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें
छठ पूजा की शुभकामनाएं…!!

mjeqtuu

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com