Chhath Puja 2025: छठ पूजा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, शुद्धता और आत्मसंयम का प्रतीक है. यह त्योहार भगवान सूर्य और छठी मइया को समर्पित है, जो परिवार की समृद्धि, स्वास्थ्य और संतानों की लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है. इस पर्व की सबसे खास बात यह है कि इसमें संपूर्ण पूजा प्रकृति के उपहारों जल, सूर्य, और फलों से की जाती है. इस साल यह पर्व 25 अक्टूबर से शुरू हो गया है और 28 अक्टूबर को समाप्त होगा. चार दिनों तक व्रत, स्नान, पूजा और अर्घ्य अर्पण की परंपरा निभाई जाती है.
छठ पर्व के पहले दिन नहाय खाय होता है. वहीं, खरना के दिन से व्रत का आरंभ हो जाता है और अगले दिन टोकरी में कई प्रकार के फल, पकवान आदि लेकर घाट पर जाया जाता है. टोकरी और सूप में कुछ फलों का होना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. अगर, पूजा के दौरान इन फलों को पूरा नहीं किया जाए तो पूजा अधूरी मानी जाती है. ये फल छठ मैया को भी बेहद प्रिय हैं. ऐसे में इन्हें लाना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं छठ मईया के 5 प्रिय फल जो पूजा के लिए जरूरी हैं.
Chhath Puja 2025: बिहार ही नहीं भारत के ये हैं 5 सबसे प्रसिद्ध छठ घाट, अद्भुत परंपराओं का है संगम, 1 बार जरूर जाएं
नारियल
छठ पूजा की थाली में नारियल सबसे पवित्र फल माना जाता है. नारियल चढ़ाने से घर में सुख-शांति और संपन्नता आती है. नारियल भगवान सूर्य को अर्पित करने वाला पहला फल माना जाता है.
केलाकेला छठ पूजा में हर अर्घ्य में शामिल किया जाता है. केला छठी मईया का प्रिय फल है और परिवार की वृद्धि तथा संतान सुख का प्रतीक है.
नींबूनींबू शुद्धता और नकारात्मक एनर्जी से बचाने का काम करता है, इसलिए नींबू को बचाव का प्रतीक माना जाता है. छठ पूजा में नींबू चढ़ाने से घर के वातावरण में सकारात्मकता और शांति आती है.
सुथनीमिट्टी से निकलने वाला यह फल सिर्फ के लिए ही नहीं, बल्कि कई बीमारियों से बचाता है. सुथनी को बहुत पवित्र और शुद्ध माना जाता है.
गन्नाछठ पूजा में गन्ने का विशेष महत्व है. यह परंपरा कोसी भरने की रस्म से जुड़ी होती है. गन्ना घर में सुख-शांति लाता है. छठ मईया को पत्ते सहित गन्ना अर्पित करना शुभ माना जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं