विज्ञापन

Chhath Puja 2025: बिहार ही नहीं भारत के ये हैं 5 सबसे प्रसिद्ध छठ घाट, अद्भुत परंपराओं का है संगम, 1 बार जरूर जाएं

Chhath Puja 2025: बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ छठ पर्व अब देश के हर कोने में मनाया जाने लगा है. जहां अद्भुत परंपराओं का संगम देखने को मिलता है.

Chhath Puja 2025: बिहार ही नहीं भारत के ये हैं 5 सबसे प्रसिद्ध छठ घाट, अद्भुत परंपराओं का है संगम, 1 बार जरूर जाएं
Famous Chhath Ghats in India
File Photo

Chhath Puja 2025: दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाने वाला छठ पर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं है. छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और आत्मसंयम का प्रतीक है. इस साल यह पर्व 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को समाप्त होगा. यह त्योहार सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का प्रतीक है, जिसमें चार दिनों तक व्रत, स्नान, पूजा और अर्घ्य अर्पण की परंपरा निभाई जाती है. बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ यह पर्व अब देश के हर कोने में मनाया जाने लगा है. जहां अद्भुत परंपराओं का संगम देखने को मिलता है. अगर, आप इस साल छठ पूजा 2025 का भव्य नजारा देखना चाहते हैं, तो भारत के उन प्रमुख और प्रसिद्ध घाटों पर एक बार जरूर जाएं, जहां आस्था और प्रकृति का संगम देखने को मिलता है.

सन घाट, गया (बिहार)

गया का सन घाट छठ पूजा के सबसे पवित्र स्थलों में गिना जाता है. फल्गु नदी के किनारे स्थित यह घाट श्रद्धालुओं से भरा रहता है. हजारों व्रती यहां डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. यहां शांत बहती नदी, जल में तैरते दीपक और गूंजते भजन इस जगह को आध्यात्मिक वातावरण से भर देते हैं. ऐसे में बार यहां जरूर जाना चाहिए.

पहली बार करने जा रहे हैं छठ पूजा तो अनुष्ठान में जरूर शाम‍िल करें ये खास सामग्री, सफल हो जाएगी पूजा

अदालत घाट, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

वाराणसी की आध्यात्मिक नगरी में अदालत घाट पर छठ पूजा का अलग ही माहौल देखने को मिलता है. यहां श्रद्धालु गंगा किनारे सूर्य देव को अर्घ्य देकर प्रार्थना करते हैं. यहां वाराणसी की प्राचीन परंपरा और छठ पूजा का संगम एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव देता है.

यमुना घाट, दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में यमुना घाट छठ पूजा का प्रमुख केंद्र है. यहां हजारों श्रद्धालु सूर्योदय से पहले ही जुट जाते हैं और परंपरागत तरीके से पूजा करते हैं. अगर, आप आधुनिक शहर में परंपरा की झलक देखना चाहते हैं, तो यह घाट सबसे उपयुक्त है. दिल्ली सरकार हर साल यहां बेहतर व्यवस्थाएं करती है.

सुवर्णरेखा घाट, जमशेदपुर (झारखंड)

सुवर्णरेखा नदी के किनारे स्थित जमशेदपुर का यह घाट शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां की छठ पूजा में स्थानीय परिवार श्रद्धा और सादगी से भाग लेते हैं. यहां प्रकृति के बीच दीपों की लौ और भक्ति के गीत मन को सुकून देते हैं.

रबीन्द्र सरोवर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

कोलकाता के रबीन्द्र सरोवर में शहर की बिहारी और पूर्वांचली समुदाय बड़ी संख्या में छठ पूजा करते हैं. झील के किनारे सैकड़ों दीये जलाकर व्रती सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. शहरी जीवन के बीच भी यहां आस्था और शांति का सुंदर मेल देखने को मिलता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com