विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2024

पिंपल के गहरे दाग, झाइयां और झुर्रियां हो जाएंगी फेस से गायब, केवल 4 बूंद फेस पर इसको है लगाना

Skin tightening home remedy: हम यहां पर घी का एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे स्किन से जुड़ी सारी परेशानी दूर हो सकती है.

पिंपल के गहरे दाग, झाइयां और झुर्रियां हो जाएंगी फेस से गायब, केवल 4 बूंद फेस पर इसको है लगाना
रात के समय फेस पर घी लगाना बेस्ट होता है. इससे आपको स्किन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

Ghee benefits for skin : चेहरे पर पिंपल (pimple) के गहरे निशान, झाइयां (pigmentation) और झुर्रियां (wrinkles) आपको परेशान कर रही हैं, तो फिर आपको इससे निजात दिलाने के लिए हम यहां घी का एक ऐसा नुस्खा (remedy for glowing face) बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्किन से जुड़ी सारी परेशानी (skin problem) दूर हो सकती है. आइए बिना देर किए जानते हैं घी के उन फायदों के बारे में. 1 महीने के लिए छोड़ दीजिए चाय और कॉफी, शरीर को मिलेंगे 5 बड़े फायदे 

स्किन के लिए घी के फायदे : ghee face par lagane ke fayade

1- अगर आप रोज चार बूंद घी (benefits of applying 4 drop ghee on face ) फेस पर लगा लेती हैं, तो फिर आपकी स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं. इससे त्वचा चमकदार (shiny skin) और बेदाग (spotless skin) रहेगी. यह स्किन को जवां रखने का काम करती है. 

2- घी लगाने से फेस पर ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) तेज होता है. साथ ही इससे चेहरे पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता. यह स्किन को सॉफ्ट (soften skin) रखने का काम करता है.

3-घी को फेस पर लगाने का सही तरीका हल्का गुनगुना करके उसमें केसर मिला लीजिए. फिर जब ठंडा हो जाए तो फेस पर अप्लाई करिए. 5 मिनट तक चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करिए. 

4- रात के समय फेस पर घी लगाना बेस्ट होता है. इससे आपको स्किन के टेक्सचर में भी सुधार होगा. तो अब से आप इस नुस्खे को (skin tightening home remedy) अपनाकर देखिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Solar Eclipse 2024 | 8 April को लगने वाले सूर्य ग्रहण की भविष्यवाणी हो गई थी सालों पहले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com