विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

चेहरे पर लगाना चाहती हैं चावल का पानी लेकिन नहीं पता तरीका, तो यहां जानिए स्किन केयर में कैसे करें Rice Water शामिल

Rice Water For Face: सिर्फ बालों के लिए ही नहीं बल्कि चेहरे के लिए भी चावल का पानी फायदेमंद साबित होता है. यहां जानिए इसे इस्तेमाल करने के तरीके. 

चेहरे पर लगाना चाहती हैं चावल का पानी लेकिन नहीं पता तरीका, तो यहां जानिए स्किन केयर में कैसे करें Rice Water शामिल
Rice Water In Skin Care: निखरी त्वचा के लिए ऐसे लगाएं चावल का पानी. 

Skin Care: कोरियन स्किन केयर में आपने अक्सर ही चावल के पानी का इस्तेमाल किया होगा. चावल का पानी ना सिर्फ चेहरे को निखार देता है बल्कि इससे स्किन को एंटी-एजिंग गुण भी मिलते हैं. चावल को धोकर, चावल को भिगोकर और चावल को उबालकर चावल का पानी (Rice Water) निकाला जाता है जिसे चेहरे पर लगाते हैं. इस पानी को चेहरे पर लगाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं. चावल के पानी के त्वचा को मिलने वाले फायदों की बात करें तो यह दाग-धब्बों को हल्का करता है, धूप से चेहरे को होने वाले डैमेज को रोकता है, स्किन से एक्सेस ऑयल को कम करना है और साथ चेहरे को सही तरह से साफ करने में असरदार है. जानिए इसे किन-किन तरीकों से स्किन केयर में कर सकते हैं शामिल. 

बालों पर इन 3 तरीकों से लगाकर देखें आंवला पाउडर, घने और लंबे होने लगेंगे बाल, महंगे प्रोडक्ट्स की नहीं पड़ेगी जरूरत 

स्किन केयर में चावल का पानी | Rice Water In Skin Care 

चावल के पानी का फेस वॉश 

चेहरे को धोने के लिए चावल के पानी का फेस वॉश बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पानी को सादा भी चेहरे पर लगा सकते हैं लेकिन 1 से 2 चम्मच चावल के पानी को लेकर उसमें 2 चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच एलोवेरा जैल मिलाकर फेस वॉश (Face Wash) बना सकते हैं. इस तैयार फेस वॉश से चेहरा धोएं या फिर इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट रखने के बाद धो लें. इसे चेहरे पर कुछ देर लगाए रखने के बाद इसका असर ज्यादा अच्छा नजर आता है. 

बस 2 चम्मच दही में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज, चेहरे पर बिल्कुल फेशियल जैसा दिखने लगेगा निखार 

चावल के पानी का स्प्रे 

फेस टोनर (Face Toner) की तरह इस्तेमाल करने के लिए चावल के पानी का स्प्रे तैयार करें. इस स्प्रे को बनाने के लिए चावल के पानी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ही खीरे के रस को मिला लें. इसे स्प्रे बोतल में भरकर रखें और इस्तेमाल करने के लिए चेहरे पर सीधा छिड़कें या रूई की मदद से लगा लें.

राइस वॉटर क्यूब्स 

आइस क्यूब्स के बजाय चेहरे पर इन राइस वॉटर क्यूब्स (Rice Water Cubes) को लगाने पर स्किन को बेहतर फायदे भी दिखते हैं और असर भी कमाल का नजर आता है. राइस वॉटर क्यूब्स बनाने के लिए आइस क्यूब्स ट्रे में चावल का पानी भरकर रख लीजिए. जब बर्फ जम जाए तो इन क्यूब्स को चेहरे पर मलिए. धूप से घर आने के बाद या फिर चेहरे पर जब खुजली या इरिटेशन महसूस हो तब इन क्यूब्स का इस्तेमाल राहत देता है. 

1uidrgk

 अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आमिर खान ने कपिल शर्मा से पूछा कि उन्हें अपने शो में क्यों नहीं बुलाया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com