विज्ञापन
Story ProgressBack

Cannes 2024: अदिति राव हैदरी से लेकर उर्वशी रौतेला और Kiara Advani के कान रेड कार्पेट लुक्स ने अपनी तरफ खींची सबकी नजर

Cannes Film Festival पर इन एक्ट्रेसेस के लुक्स ने खूब वाहवाही बटोरी है. ये इस साल Cannes के अबतक के बेस्ट लुक्स रहे हैं. जानिए बेस्ट लुक्स की गिनती में कौन-कौनसे सेलेब्स शामिल हैं. 

Read Time: 3 mins
Cannes 2024: अदिति राव हैदरी से लेकर उर्वशी रौतेला और Kiara Advani के कान रेड कार्पेट लुक्स ने अपनी तरफ खींची सबकी नजर
इन एक्ट्रेसेस के लुक्स रहे अबतक सबसे खूबसूरत. 

Cannes 2024: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिल रहे हैं. कान के रेड कार्पेट पर कोई कलरफुल तो कोई सटल कलर्स में नजर आ रहा है, तो कोई एक्ट्रेस भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए ट्रेडिशनल अवतार में दिख रही हैं. बॉलीवुड डीवा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी इस मौके पर स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं. कान के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली कियारा का वाइट शीयर एलिगेंस वाला वाइट फ्लोई गाउन बेस्ट आउटफिट्स में से एक रहा. प्रबल गुरुंग के इस डिजाइनर गाउन की प्लंजिंग नेकलाइन, बेल्टेड डिटेल्स और थाई हाई स्लिट है. इसे स्टाइल करते हुए कियारा ने ड्रामेटिक पर्ल इयरिंग्स पहने और लुक को कंप्लीट किया. 

Hardik-Natasa के अलग होने की उठने लगी है अफवाह, रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानिए क्यों इतनी जल्दी टूट जाते हैं सेलेब्स के रिश्ते

एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडेज इस मौके पर आइवरी मिनी ड्रेस में पहुंची. स्वीटहार्ट नेकलाइन और क्लिंच्ड वेस्ट वाली इस ड्रेस का बॉडिस गोल्डन है. फ्लोइंग केप जैसे बलून स्लीव्स वाले जैकेट को पहनकर जैकलिन ने अपने लुक में ड्रामा ऐड किया है. हाई हील्स, इयरिंग्स और रिंग को एक्सरसराइज करते हुए जैकलिन ने मिनिमल मेकअप के साथ लुक में चार-चांद लगा दिए हैं. 

कान के रेड कार्पेट पर इस साल हीरामंडी की बिब्बोजान यानी अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने भी शिरकत की. अदिति ने ब्लैक और वाइट गाउन पहना जिसके साथ पर्ल इयरिंग्स और रिंग्स कैरी की. अदिति ने अपने मेकअप लुक को मिनिमल रखा है और बालों को स्लीक बन में बांधा है. 

उर्वशी रौतेला का लुक कान फिल्म फेस्टिवल के अबतक के बेस्ट लुक्स में शामिल है. उर्वशू की पिंक लेस कोर्सेट और सिक्विन बस्टियर ड्रेस ने लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली. ड्रेस की ओवरसाइज्ड रफ्फल्ड नेकलाइन, पिंक ग्लव्स, जूलरी वाला हेडबैंड और बोल्ड आई मेकअप ने उर्वशी के लुक को सबसे अलग बना दिया. 

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा का कान रेड कार्पेट का लुक (Cannes Red Carpet Look) सबसे अलग और खास रहा. सुनंदा इस कान फिल्म फेस्टिवल में आइवरी अनारकली सूट और सल्वार में पहुंची. फुल स्लीव्ड कुर्ती को मांग टीका और नथ के साथ एक्सेसराइज करते हुए सुनंदा ने शिम्मरी मेकअप किया है. सुनंदा के इस लुक को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.

Aashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
International yoga day 2024 : Kareena Kapoor से जानिए चक्रासन के फायदे, ये बीमारियां रहती हैं दूर
Cannes 2024: अदिति राव हैदरी से लेकर उर्वशी रौतेला और Kiara Advani के कान रेड कार्पेट लुक्स ने अपनी तरफ खींची सबकी नजर
एसिडिटी की दिक्कत को दूर कर सकती हैं खानपान की ये 6 चीजें, खाने पर तुरंत मिल सकती है राहत 
Next Article
एसिडिटी की दिक्कत को दूर कर सकती हैं खानपान की ये 6 चीजें, खाने पर तुरंत मिल सकती है राहत 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;