Aloe vera For Hair: एलोवेरा यानी नेचर का वो गिफ्ट जो स्किन से लेकर बालों तक, हर ब्यूटी प्रॉब्लम का नेचुरल सॉल्यूशन है. बहुत सी महिलाएं ये सवाल पूछती हैं कि क्या एलोवेरा को सीधे बालों (Can We Apply Aloe Vera Direcltly to Hair) पर लगाया जा सकता है? तो जवाब है कि हां, बिल्कुल लगाया जा सकता है. एलोवेरा (Aloe Vera Lagane Ke Fayde) में मौजूद विटामिन A, C, E और B12 बालों की जड़ों को पोषण देते हैं. रूखेपन को कम करते हैं और स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं. अगर आप लगातार हेयर फॉल, डैंड्रफ या डैमेज बालों से परेशान हैं, तो अब पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट छोड़िए और घर पर ही एलोवेरा का जादू आजमाइए. साथ ही बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आपको बालों से जुड़ी समस्या से राहत मिल सकेगी.
दिवाली पर अपनाएं शहनाज हुसैन के ये 5 होम-मेड फेस पैक, हर कोई पूछेगा आपकी ग्लोइंग स्किन का राज
एलोवेरा बालों पर कैसे लगाएं  (How to Apply Aloe Vera in Hair)
- सबसे पहले एक ताजा एलोवेरा का पत्ता लें और उसे बीच से काट लें. अंदर का ट्रांसपेरेंट जेल निकालकर ब्लेंडर में पीस लें ताकि वो बिल्कुल स्मूद पेस्ट बन जाए.
 - लगाने का तरीका: इस जेल को अपनी स्कैल्प पर उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं. फिर इसे बालों की लंबाई तक फैलाएं ताकि हर बाल में नमी पहुंच सके.
 - कितनी देर रखें: 30 से 45 मिनट तक इसे बालों में लगाए रखें ताकि पोषक तत्व अच्छी तरह एब्जॉर्ब हो सकें.
 - धोने का तरीका: बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें और चाहें तो हल्का कंडीशनर भी लगा सकती हैं.
 - कितनी बार लगाएं: हफ्ते में 2 बार एलोवेरा लगाने से बालों की क्वालिटी में जबरदस्त सुधार दिखता है.
 

• बालों का झड़ना रोकता है: एलोवेरा में प्रोटियॉलिटिक एंजाइम्स होते हैं जो स्कैल्प से डेड सेल्स हटाकर बालों की जड़ों को सांस लेने देते हैं. इससे बालों की ग्रोथ नैचुरली बढ़ती है और हेयर फॉल में कमी आती है.
• डैंड्रफ से छुटकारा: अगर आपके स्कैल्प में रूसी या खुजली की समस्या है. तो एलोवेरा की एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज इसे दूर करती हैं. ये स्कैल्प का पीएच बैलेंस सही रखता है. जिससे डैंड्रफ दोबारा नहीं होता.
• नेचुरल कंडीशनर: एलोवेरा में मौजूद मॉइस्चराइजिंग एजेंट बालों में नमी बनाए रखते हैं. ये बालों को मुलायम, मैनेजेबल और चमकदार बनाता है.
• स्कैल्प को ठंडक देता है: इसकी ठंडी तासीर सन डैमेज या स्कैल्प इरिटेशन को शांत करती है. गर्मी के मौसम में एलोवेरा हेयर पैक लगाने से सिर को ठंडक मिलती है और खुजली कम होती है.
 
1. एलोवेरा + नारियल तेल: एक चम्मच नारियल तेल में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. ये डीप कंडीशनिंग देता है और बालों में चमक लाता है.
2. एलोवेरा + प्याज का रस: आधा प्याज का रस और दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प में लगाएं. प्याज में सल्फर होता है जो हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है.
3. एलोवेरा + दही: अगर आपके बाल ड्राई और डैमेज हैं. तो एलोवेरा में दही मिलाकर पैक बनाएं. ये बालों को स्मूद और हाइड्रेटेड रखता है.
4. एलोवेरा + मेथी पाउडर: डैंड्रफ और हेयर फॉल दोनों से छुटकारा पाने के लिए मेथी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर रातभर रखें, फिर सुबह बालों पर लगाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं