विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

पैरों में रहती है जलन, हो जाइए अलर्ट, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है खतरा !

Burning feet : आपको पैरों में जलन और सेंसेशन लगातार महसूस हो रही है तो फिर सतर्क हो जाने की जरूरत है. क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में हमें डॉक्टर से जल्दी से जल्दी संपर्क कर लेना चाहिए ताकि बीमारी के खतरे को रोका जा सके.

पैरों में रहती है जलन, हो जाइए अलर्ट, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है खतरा !
Health alert : थायराइड का भी होता है लक्षण पैरों में जलन रहना.

Feet sensation alert : गर्मी के मौसम में लोगों को अकसर शिकायत होती है कि उनके पैर में जलन या सेंसेशन हो रही है, जो कि आम समस्या है. यह परेशानी पानी की कमी, पाचन में गड़बडी और पित्त बढ़ जाने के कारण होता है. लेकिन  आपको पैरों में जलन और सेंसेशन लगातार महसूस हो रही है तो फिर सतर्क हो जाने की जरूरत है. क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में हमें डॉक्टर से जल्दी से जल्दी संपर्क कर लेना चाहिए ताकि बीमारी के खतरे को रोका जा सके. इस लेख में हम आपको बताएंगे आखिर फीट में होने वाली यह जलन किन-किन गंभीर रोगों (Serious disease) का कारण बन सकती है.

Energy food : इन Super foods को खाने से मिलती है Instant energy, ये हैं उनके नाम और फायदे

पैर में जलन इन 4 गंभीर बीमारियों का संकेत

-अगर आपके पैरों के तलवों में लगातार जलन और सेंसेशन महसूस होती है तो मतलब शरीर में विटमिन बी की कमी हो गई है. इसके कारण मसल्स में खिंचाव और दर्द भी महससू होता है. ऐसे में आपको विटामिन बी वाले फूड्स का सेवन बढ़ा देना चाहिए.

-थायराइड का भी होता है लक्षण पैरों में जलन और झुनझुनाहट रहना. यह थायराइड कम होने की स्थिति में भी होता है. इसलिए आपको सतर्क होना जरूरी है.

-डायबिटीज में बढ़ा हुआ शुगर भी पैरों में जलन और झुनझुनाहट पैदा करता है. यह ब्लड वेसेल्स की दीवारों को कमजोर कर देता है जिससे तंत्रिकाओं को ऑक्सीजन मिलने में कठिनाई पैदा होती है.

- हाई ब्लड प्रेशर में भी पैरों में जलन महसूस होती है. इसके कारण स्किन टोन में भी बदलाव आता है. जिसके कारण पांव में जलन और झुनझुनाहट महसूस होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com