अपने पार्टनर के साथ करें इस प्राइवेट आइलैंड में एंजॉय
नई दिल्ली:
अगर आप खुद के साथ या फिर अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां आपको नेचर के साथ सुकून के पल भी मिले तो केरल का ये Vini’s Farm आपके लिए ही है. सबसे खास बात केरल की ये जगह आपके बजट में है. ये आइलैंड आपको सिर्फ 12 हज़ार के लिए एक रात और दो दिन के लिए मिल जाएगा.
हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में
इस आइलैंड को बनाने के पीछे एक बड़ी रोचक कहानी है. इसके ओनर आरम पौल ने ये आइलैंड अपनी पत्नि को जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए बनाया. इसे उन्होंने अपने पापा के साथ मिलकर तैयार किया, जो खुद इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में हैं.
गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन
ये आइलैंड जितना खूबसूरत है उतनी ही शानदार यहां कि सर्विस हैं. यहां आप फिशिंग और ऑर्गैनिक फार्मिंग का मज़ा ले सकते हैं. यानी लाइफ के स्ट्रेस को पीछे छोड़ यहां सुकून से जी सकते हैं. नीचे देखिए इस आइलैंड की फोटोज़ और जानिए इसके बारे में सबकुछ.
1. इस लग्ज़री आइलैंड में आपको बेडरूम लकड़ी से बना मिलेगा.
2. यहां आपके लिए वाइ-फाइ की सुविधा भी मौजूद होगी. हां, यहां आपको टीवी मा मिले.
3. यहां आप जब भी जाएं तो अपने साथ कॉटन के कपड़ें लेकर जाएं. यहां का मौसम उमस भरा होगा, इसीलिए यहां के हिसाब से कॉटन के कपड़े बेस्ट हैं.
4. इस आइलैंड के नज़दीक सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर मौजूद है मुनरो आइलैंड.
5. दो एकड़ में फैले इस विनिज़ आइलैंड की एक तरफ अष्टमुडी झील है तो दूसरी तरफ कल्लड़ा नदी.
6. यहां आप अपने लिए नेचर के बीच खाना भी बना सकते हैं.
7. यहां आप ऑर्गैनिक फार्मिंग के साथ फिशिंग और बोटिंग का मज़ा भी ले सकते हैं.
8. यह आइलैंड कोल्लम शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां से सबसे करीबी एयरपोर्ट त्रिवंद्रम है, जो कि 85 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है.
9. इस आइलैंड को बनाने की स्टोरी है कि यह आरम पौल ने पत्नि विनिता के नाम पर रखा है. जिसे उन्होंने अपनी पत्नि को जन्मदिन के तौर पर गिफ्ट किया था.
देखें वीडियो - देर से बच्चा होने पर मिलता है इनाम...
हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में
इस आइलैंड को बनाने के पीछे एक बड़ी रोचक कहानी है. इसके ओनर आरम पौल ने ये आइलैंड अपनी पत्नि को जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए बनाया. इसे उन्होंने अपने पापा के साथ मिलकर तैयार किया, जो खुद इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में हैं.
गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन
ये आइलैंड जितना खूबसूरत है उतनी ही शानदार यहां कि सर्विस हैं. यहां आप फिशिंग और ऑर्गैनिक फार्मिंग का मज़ा ले सकते हैं. यानी लाइफ के स्ट्रेस को पीछे छोड़ यहां सुकून से जी सकते हैं. नीचे देखिए इस आइलैंड की फोटोज़ और जानिए इसके बारे में सबकुछ.
1. इस लग्ज़री आइलैंड में आपको बेडरूम लकड़ी से बना मिलेगा.
2. यहां आपके लिए वाइ-फाइ की सुविधा भी मौजूद होगी. हां, यहां आपको टीवी मा मिले.
3. यहां आप जब भी जाएं तो अपने साथ कॉटन के कपड़ें लेकर जाएं. यहां का मौसम उमस भरा होगा, इसीलिए यहां के हिसाब से कॉटन के कपड़े बेस्ट हैं.
4. इस आइलैंड के नज़दीक सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर मौजूद है मुनरो आइलैंड.
5. दो एकड़ में फैले इस विनिज़ आइलैंड की एक तरफ अष्टमुडी झील है तो दूसरी तरफ कल्लड़ा नदी.
6. यहां आप अपने लिए नेचर के बीच खाना भी बना सकते हैं.
7. यहां आप ऑर्गैनिक फार्मिंग के साथ फिशिंग और बोटिंग का मज़ा भी ले सकते हैं.
8. यह आइलैंड कोल्लम शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां से सबसे करीबी एयरपोर्ट त्रिवंद्रम है, जो कि 85 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है.
9. इस आइलैंड को बनाने की स्टोरी है कि यह आरम पौल ने पत्नि विनिता के नाम पर रखा है. जिसे उन्होंने अपनी पत्नि को जन्मदिन के तौर पर गिफ्ट किया था.
देखें वीडियो - देर से बच्चा होने पर मिलता है इनाम...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं