Winter Shopping: सर्दियों की शुरुआत हो गई है. बदलते मौसम में कुछ लोगों ने गर्म कपड़े पहनना भी शुरू कर दिया हैं. सर्दियों का मौसम फैशन के लिए भी काफी परफेक्ट माना जाता है. हालांकि, लड़कियों के मुकाबले लड़कों के पास कपड़ों के ज्यादा ऑप्शन नहीं होते, लेकिन आज हम आपको सर्दियों के लिए कुछ बेतरीन ऑप्शन बताते हैं, जो आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा. लड़कों को सर्दियों में ऊनी जैकेट, स्वेटर, कार्डिगन, हूडी और बॉम्बर जैकेट जैसी गर्म और स्टाइलिश कपड़े पहनने चाहिए. इन कपड़ों को सही फिटिंग के साथ पहनना और लेयरिंग तकनीक का इस्तेमाल करना भी बहुत ही जरूरी है.
यह भी पढ़ें;- बिना छुए कपड़े की क्वालिटी कैसे चेक करें? कपड़े के अंदर लगे टैग से चल जाएगा पता, बस इन 3 बातों का रखें ध्यान
बॉम्बर जैकेट
सर्दियों के मौसम में लड़के के लिए कई जैकेट आजकल काफी ट्रेंडी हैं और यह आपको स्टाइलिश लुक देती हैं. अगर, आपको जैकेट में बहुत गर्मी लगती है लेकिन शर्ट में ठंड, तो शैकेट पहन सकते हैं. इसके अलावा डेनिम जैकेट भी सर्दियों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है.
स्वेटर और कार्डिगनसर्दियों के मौसम में लड़के स्वेटर और कार्डिगन पहन सकते हैं. ऊनी स्वेटर आपको गर्म रखने के लिए सबसे अच्छे हैं. इसके अलावा कार्डिगन भी अच्छा ऑप्शन है. यह एक प्रकार का स्वेटर है, जो सामने से खुलता है और इसे शर्ट या टी-शर्ट के ऊपर पहन सकते हैं.
हूडीसर्दियों में लड़कों के लिए एक अच्छी हूडी कैज़ुअल लुक के लिए एकदम सही है. इसे जैकेट या शर्ट के नीचे पहनकर लेयरिंग की जा सकती है. इस सर्दी में आप हूडी ट्राई कर सकते हैं.
टर्टलनेकलड़के सर्दियों में टर्टलनेक स्वेटर पहन सकते हैं. यह टॉप गर्दन को ढकते हैं और ठंड से बचाते हैं. इन्हें ब्लेजर के साथ पहनकर एक स्मार्ट लुक दिया जा सकता है.
स्वेटशर्टलड़कों पर स्टाइलिश स्वेटशर्ट्स अच्छी लगती है, जिन्हें किसी भी पोशाक के साथ पहना जा सकता है. सर्दियों के कपड़ों में देखने लायक सबसे अच्छा ऑप्शन होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं