विज्ञापन
This Article is From May 06, 2023

इन juice के पीने से शरीर में जमी गंदगी निकलकर आ जाती है बाहर, पेट रहता है दुरुस्त

आज हम लेख में कुछ ऐसे जूस को पीने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनी डाइट में (juice in diet) शामिल कर लेना चाहिए. इससे आंत की सफाई अच्छे से हो जाती है और हाजमा मजबूत बना रहता है. 

इन juice के पीने से शरीर में जमी गंदगी निकलकर आ जाती है बाहर, पेट रहता है दुरुस्त
Vegetable juice भी आपके हाजमे के लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

Digestive system : शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए पाचन तंत्र का मजबूत होना जरूरी है. इसकी गड़बड़ी से ही शरीर की अन्य समस्याएं शुरू होती हैं. मोटापा, थायराइड, अल्सर, डायबिटीज आदि. ऐसे में इसको चुस्त दुरुस्त रखना बहुत जरूरी होता है. आज हम लेख में कुछ ऐसे जूस को पीने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनी डाइट में (juice in diet) शामिल कर लेना चाहिए. इससे आंत की सफाई अच्छे से हो जाती है और हाजमा मजबूत बना रहता है. 

क्या आपकी Arms भी हैं बहुत मोटी, तो अब से करें ये आसान एक्सरसाइज

कौन सा जूस है आंत के लिए बेस्ट

  • नमक पानी बेस्ट है आंत की सफाई के लिए. एक गिलास गुनगुने पानी में आप एक चम्मच नमक घोलकर दीजिए इससे पेट अच्छे से साफ होने लगता है. यह पेट की सफाई के लिए एक बेहतर पानी है.

  • नींबू पानी भी आपके पेट के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. यह एसिडिटी पर काबू पाकर पाचन तंत्र को मजबूत करता है. यह हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. इससे आंत की सफाई अच्छे से हो जाती है. 

  • सब्जियों का जूस भी आपके हाजमे के लिए बेस्ट साबित हो सकता है. आप पालक, टमाटर, गाजर, लौकी, करेला और बंद गोभी की सब्जी का जूस पीकर अपने हाजमे को बेहतर कर सकते हैं.

  • सेब का जूस भी इसमें आता है. यह भी पेट के लिए बेस्ट है. यह गट को डिटॉक्स करने के लिए फायदेमंद होता है. इससे पेट तेजी से साफ होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कानों में इंफेक्शन हो गया है तो इस चीज के रस को कान के बाहरी हिस्से पर लगा लें एक बार, दर्द होने लगेगा कम 
इन juice के पीने से शरीर में जमी गंदगी निकलकर आ जाती है बाहर, पेट रहता है दुरुस्त
घर पर तैयार करिए यह जादुई आयुर्वेदिक हेयर ऑयल, 1 महीने के अंदर कमर के नीचे तक आ सकते हैं बाल
Next Article
घर पर तैयार करिए यह जादुई आयुर्वेदिक हेयर ऑयल, 1 महीने के अंदर कमर के नीचे तक आ सकते हैं बाल