विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2023

गर्मी के मौसम में ठंडे पानी के लिए निकाल रहे हैं पुराना मिट्टी का घड़ा तो, जान लें ये जरूरी बात

clay pot : पुराने घड़े में पानी स्टोर करने से पहले यहां पर हम कुछ जरूरी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जान लेना अच्छा है. नहीं तो आपकी सेहत खराब हो सकती है इससे. 

गर्मी के मौसम में ठंडे पानी के लिए निकाल रहे हैं पुराना मिट्टी का घड़ा तो, जान लें ये जरूरी बात
Fridge के ठंडा पानी से गला खराब हो सकता है. जबकि, मिट्टी के घड़े के पानी से ऐसा नहीं होता है.

Mitti ka ghada : गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पीने का सबका मन करता है, इसके लिए लोग फ्रिज में बॉटल भरकर रखते हैं, जबकि कुछ लोग ट्रेडिशनल तरीका अपनाते हैं ठंडे पानी के लिए. असल में हम बात करे रहे हैं मिट्टी के घड़े की जिसकी सौंधी खुशबू मन खुश कर देती है. लेकिन पुराने घड़े में पानी स्टो (how to store water in ghada)र करने से पहले यहां पर हम कुछ जरूरी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जान लेना अच्छा है. नहीं तो आपकी सेहत खराब हो सकती है इससे.   

घड़े में पानी भरने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

- गर्मियां शुरू होते ही ठंडा पानी पीने का मन करने लग जाता है, ऐसे में जब भी हम पुराने घड़े का इस्तेमाल करें तो उसे अच्छे से साफ कर लें ताकि उसमें धूल मिट्टी ना जमा हो. 

- घड़े में पानी भरने से पहले उसे अच्छे तरीके से पानी में भिगोकर रखें. इससे आप जब उसमें पानी स्टोर करेंगी तो अच्छे से ठंडा करेगा. 

- आपको बता दें कि जब आप घड़े को धोएंगे तो उसमें कोई लीकेज होगा तो वो भी पता चल जाएगा. इससे पानी बर्बाद होने से भी बच जाएगा. 

मिट्टी के घड़े में पानी पीने के लाभ

  • मिट्टी के घड़े में रखा पानी में किसी तरह का केमिकल नहीं रहता है जिससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. यह पानी में मौजूद मिनरल्स की वजह से पाचन क्रिया को भी बेहतर कर सकता है.

  • फ्रिज के ठंडा पानी से गला खराब हो सकता है. जबकि, मिट्टी के घड़े के पानी से ऐसा नहीं होता है. इससे आपका गला सही रहता है. सर्दी खांसी नहीं होती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Hindi Diwas 2024 : हिन्दी दिवस से जुड़ी ये 8 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स नहीं होगा पता, जानिए यहां
गर्मी के मौसम में ठंडे पानी के लिए निकाल रहे हैं पुराना मिट्टी का घड़ा तो, जान लें ये जरूरी बात
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com