How to clean bathroom tiles : अमूमन लोग बाथरूम की दीवारों पर लगे जिद्दी दाग और पीली पड़ गई टाइल्स को साफ करने के लिए केमिकल वाला बाथरूम क्लीनर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हम यहां पर आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपको महंगे बाथरूम क्लीनर की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि घर में रखी चीजों से आसानी से आपके पीली बाथरूम की टाइल्स (pili tiles kaise karen saaf) एकबार में साफ और चमकदार नजर आने लगेगी. तो आइए जानते हैं...
Mahakumbh mela 2025 : कुंभ कितने प्रकार के होते हैं, यहां जानिए
बेकिंग सोडा और सिरका
बेकिंग सोडा और सिरका का मिश्रण एक असरदार घरेलू नुस्खा है, जो पीली टाइल्स को साफ करने में मदद करता है. इसके लिए आपको 1 कप बेकिंग सोडा लेना है फिर उसमें थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लेना है. अब इस मिक्सचर में आप सफेद सिरका मिक्स करिए. फिर इसे टाइल्स पर फैला दीजिए. 10 से 15 मिनट तक मिश्रण को टाइल्स पर रहने दीजिए फिर इसे ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लीजिए. इससे टाइल्स साफ और चमकदार हो जाएगी.
नींबू और बेकिंग सोडा
यह मिश्रण भी आपकी टाइल्स को एकबार में क्लीन कर सकता है. क्योंकि नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं. इससे पीली टाइल्स को सफेद करने में मदद मिल सकती है. इसको बनाने के लिए आधे नींबू को काटकर उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिक्स करिए. अब नींबू के टूकड़े को टाइल्स पर रगड़िए. फिर 10 मिनट बाद आप टाइल्स को ब्रश से अच्छे से साफ कर लीजिए. यह मिश्रण भी आपकी पीली टाइल्स को साफ करने का प्रभावी तरीका है.
डिश वॉश साबुन बेकिंग सोडा
आप या तो डिश वॉश साबुन के साथ बेकिंग सोडा का घोल बना सकते हैं या थोड़ा बेकिंग सोडा ले सकते हैं और इसे भीगी हुई टाइल्स पर रगड़ कर गंदगी साफ कर सकते हैं और इसे चमका सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाथरूम की टाइल्स गंदी न पड़े तो इसे नियमित रूप से साफ करें. वहीं, अगर आप बाथरूम की सफाई के लिए ब्लीच या हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग करते हैं तो हमेशा दस्ताने पहनें और अच्छे से कमरे में वेंटिलेशन रखें. इन नुस्खों को अपनाकर आप अपनी बाथरूम की टाइल्स को फिर से चमकदार और साफ बना सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं