High Cholesterol: सर्दियों में जीवनशैली में अत्यधिक बदलाव होता है. रजाई से उठने का मन नहीं करता तो एक्सरसाइज नहीं होती, चाय पकौड़े, मीठे पकवान, भरवां रोटी और परांठे जिनपर भर-भरकर तेल और घी लगा हो खानपान का हिस्सा बन जाते हैं और शरीर का वजन बढ़ने लगता है. ये सभी चीजें कॉलेस्ट्रोल को बढ़ाने वाली साबित होती हैं. शरीर का कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) बढ़ने पर रक्त वाहिनियां अवरुद्ध होने लगती हैं जिससे रक्त प्रवाह बाधित होता है और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में नहीं पहुंच पाता. इससे हाथ-पैरों में दर्द और स्ट्रोक के साथ-साथ दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने तक की नौबत आ जाती है. ऐसे में बेहद जरूरी है सेहत का ख्याल रखना और कॉलेस्ट्रोल को कम करने पर ध्यान देना. यहां ऐसी ही कुछ बातों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें ध्यान में रखकर कॉलेस्ट्रोल कम करने की कोशिश की जा सकती है.
कच्चा दूध बालों पर किसी महंगे ट्रीटमेंट की तरह दिखा सकता है असर, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल का तरीका
कॉलेस्ट्रोल सर्दियों में मैनेज करने के टिप्स | Tips to help you manage cholesterol in winter
कुछ चीजों को खाने से करें परहेज सर्दियों में पकवान और खाने की स्वादिष्ट चीजें जरूर मिलती हैं, लेकिन इनसे परहेज किया जाना भी जरूरी है. सैचुरेटेड फैट्स जोकि लाल मीट और फुल फैट दुग्ध पदार्थों में होता है, उनसे परहेज करें. ट्रांस फैट वाली चीजें जैसे बाजार से खरीदे गए मफिन, केक और अंडे की जर्दी में होता है, उन्हें कम खाएं.
आलस को छोड़कर एक्टिव हो जाना बेहद जरूरी है. इस मैसम में वजन अत्यधिक बढ़ने लगता है. ऐसे में एक्टिव होने में ही भलाई है. एक्टिव रहने से वजन सामान्य रहेगा और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) व कॉलेस्ट्रोल कम करने में भी मदद मिलेगी. हफ्ते में कम से कम ढाई घंटे वॉक करें. दिन में जब भी टाइम मिले थोड़ा-बहुत वॉक करते रहें.
हल्वा, मिठाई और रबड़ी आदि को खाने से थोड़ा परहेज करने की जरूरत है. इनकी बजाए खानपान में प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, विटामिन और खनिजों से भरपूर चीजों को शामिल करें. इन चीजों को शामिल कर लेने के बाद ही आपकी सेहत दुरुस्त रह सकेगी.
अच्छे कॉलेस्ट्रोल (Good Cholesterol) को बढ़ाने के लिए खानपान में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और हेल्दी फैट्स वाले फूड् को शामिल करें. बादाम, हरी सब्जियां, ओटमील और बींस आदि खाना शुरू करें. इन चीजों से बुरा कॉलेस्ट्रोल कम होने में भी मदद मिलेगा और ब्लड प्रेशर लेवल भी सामान्य रहेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं