Hair Care: घने, मुलायम और चमकदार बाल पाने की इच्छा आखिर किसकी नहीं होती है. सभी चाहते हैं कि उनके बाल इतने सुंदर बन जाएं कि खुदको शीशे में देखकर बालों को निहारते ही रहें. लेकिन, अक्सर यह अरमान बस ख्वाब बनकर ही रह जाते हैं और असलियत में बालों में कंघी तो क्या उंगलियां तक फहराई नहीं जातीं और फंस जाती हैं. आप भी उलझे, रूखे (Frizzy Hair) और बेजान बालों से परेशान हैं तो बालों पर कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. कच्चा दूध (Raw Milk) बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें दूर कर सकता है बस एकबार जान लीजिए इसे इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
हरा चना खाने से कतराते हैं तो फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप, भिगोकर खाने पर कई बीमारियां रहती हैं दूर
बालों के लिए कच्चा दूध | Raw Milk For Hair
दूध में कैल्शियम और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पायी जाती है. कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड, विटामिन ए, डी और ई और प्रोटीन होने के चलते यह एक अच्छे माइल्ड एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. स्कैल्प (Scalp) पर लगाने से यह फ्लेकी स्किन की दिक्कत को दूर कर देता है. इसके अलावा दूध को बालों को घना, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए लगाया जाता है.
कंडीशनर लगाने से पहले कच्चे दूध को बालों पर लगाने से फ्रिजीनेस दूर होती है. एक कटोरी लें और उसमें कच्चे दूध के साथ शहद (Honey) मिला लें. तकरीबन एक से 2 चम्मच शहद दूध में मिलाएं और उसके बाद सिर पर जड़ों से लेकर सिरों तक लगा लें. इसे सिर धोने के बाद या सिर धोने से पहले लगाकर एक घंटा रखें और फिर हेयर वॉश करें.
बालों को कंघी से अच्छे से झाड़ लें. इसके बाद एक कटोरी में दूध लें और बालों की इस दूध से मसाज करें. आधा घंटा लगाए रखने के बाद सिर धो लें. इसके अलावा बालों को इस दूध से धोया भी जा सकता है.
एक केला लें और उसे एक कटोरी दूध में डालकर पीस लें. इसे बालों पर लगाएं और कम से कम 20 से 25 मिनट रखने के बाद धो लें. आप इस हेयर मास्क (Hair Mask) में शहद भी डाल सकते हैं क्योंकि केला बालों पर चिपक जाता है. इस हेयर मास्क से बाल सोफ्ट और शाइनी बनते हैं.
बालों को जड़ों से पोषण देने के लिए यह हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडे में आधा कप कच्चा दूध मिलाएं. इस मिश्रण को बालों पर 40 से 45 मिनट लगाकर रखें और फिर धोएं. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाने पर बालों में प्राकृतिक चमक नजर आती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.