
Celebrity Hair Care: आथिया शेट्टी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. चमकदार त्वचा ही नहीं बल्कि आथिया के लहराते लंबे बाल भी देखने में बेहद सुंदर लगते हैं. हमें अक्सर लगता है कि सेलेब्रिटीज अपने स्किन केयर और हेयर केयर पर बहुत पैसा खर्च करते हैं और केमिकल्स से भरपूर चीजें इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, इसमें पूरी सच्चाई नहीं है. सेलेब्स भी आम लोगों की ही तरह अपने घर की चीजों को या कहें घरेलू नुस्खों को आजमाते हैं. आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी इन्हीं सेलेब्स में शामिल हैं. घर पर ही तैयार हो जाने वाले तेल को आथिया अपने बालों पर लगाती हैं. यह तेल है प्याज का तेल. बालों पर प्याज का तेल (Onion Oil) लगाने के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं. यहां जानिए बालों पर लगाने के लिए किस तरह प्याज का तेल घर पर बनाया जा सकता है.
रूखे-सूखे बालों को रूई सा मुलायम बना देगा यह एक नुस्खा, एक्सपर्ट ने बताया घर पर इस जैल को कैसे बनाएं
बालों पर प्याज का तेल लगाने के फायदे | Benefits Of Applying Onion Oil On Hair
- प्याज में मौजूद सल्फर हेयर फॉलिकल्स को स्टिम्यूलेट करने में मदद करता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हेयर ग्रोथ (Hair Growth) बेहतर होने लगती है.
- बालों को जड़ों से सिरों तक मजबूती देने के लिए प्याज का तेल सिर पर लगाया जा सकता है. इससे बालों का टूटना भी कम होता है और बालों का झड़ना रुकता है.
- स्कैल्प की ड्राइनेस को दूर करने के लिए भी प्याज के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तेल से स्कैल्प को मॉइश्चर मिलता है.
- बालों को प्याज के तेल से शाइन मिलती है. अगर बाल बेजान नजर आ रहे हैं तो प्याज के तेल के इस्तेमाल से बालों को प्राकृतिक चमक मिलती है.
- प्याज के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं जिससे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं. बालों का कालापन इस तेल से बना रहता है.
प्याज का तेल घर पर कैसे बनाते हैं | How To Make Onion Oil At Home
- प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले 2 से 3 बड़े प्याज लें और उन्हें छीलकर बारीक काटें या पीस लें.
- इसके बाद प्याज को निचोड़कर इसका रस निकाल लें.
- अब नारियल का तेल (Coconut Oil) लें और उसमें प्याज का रस मिलाकर पकाएं. आप चाहे तो कटा हुआ प्याज डालकर भी इस तेल को पका सकते हैं. दोनों ही तरीके से प्याज का तेल बनाया जा सकता है.
- 10 से 15 मिनट तक इस तेल को अच्छे से पकाएं. इसके बाद तेल को छानें और बस तैयार है आपका प्याज का तेल.
- इस तेल को हफ्ते में 1-2 बार सिर पर लगाया जा सकता है.