विज्ञापन

तेज धूप में स्‍क‍िन पड़ गई है काली तो रात में चेहरे पर ये 5 चीजें लगाएं, दूर हो जाएगी सारी टैन‍िंग

Skin Care in Night: अगर आपकी स्किन गर्मी की वजह से चिपचिपी और सांवली हो गई है तो रात के समय स्किन केयर की जरूरत पड़ेगी. इन चीजों को रात के समय चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी हो जाएगी.

तेज धूप में स्‍क‍िन पड़ गई है काली तो रात में चेहरे पर ये 5 चीजें लगाएं, दूर हो जाएगी सारी टैन‍िंग
Glow kaise laen : यह लगाने से आएगा ग्‍लो.

Skin Care in Night: साफ सुथरी और दमकती स्किन के लिए लोग तरह तरह के जतन करते हैं. लेकिन गर्मियों के मौसम में स्किन पर धूप, धूल, पसीना और चिपचिपाहट से चेहरे की सारी खूबसूरती खत्म हो जाती है. तेज गर्मी में स्किन पर बुरा असर पड़ता है. इसके अलावा धूप के चलते स्किन टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या भी खड़ी हो जाती है. तेज गर्मी में स्किन पर मुंहासे भी निकलने लगते हैं और लगातार पसीने की वजह से स्किन पर सांवलापन आ जाता है. ऐसे में स्किन को हेल्दी और क्लीन रखना एक बड़ा टास्क हो जाता है. बाजार में मिलने वाले क्रीम और लोशन इस समय काम नहीं आते हैं. ऐसे में रात के (what to Apply in night for Skin Care) समय स्किन केयर आपको हेल्दी और ग्लोइंग स्किन दे सकते हैं. स्किन केयर एक्सपर्ट ऐसी कुछ खास और शानदार चीजों की बात करते हैं जिनको सोने से पहले चेहरे पर लगाने से स्किन हेल्दी रहती है और ग्लो करती रहती है. चलिए जानते हैं कि रात को सोने से पहले चेहरे पर किन चीजों को अप्लाई करने से स्किन का ग्लो कायम रहेगा और स्किन संबंधी परेशानियां भी दूर रहेंगी.

चेहरे पर ज्यादा दिखने लगे हैं रोमछिद्र? स्किन के डॉक्टर से जानें Open Pores को कम करने के लिए क्या करें

रात में स्किन केयर के लिए चेहरे पर क्या लगाएं  (Skin Care At Night)

स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि गर्मियों में स्किन केयर के लिए रात का समय सबसे बेस्ट होता है क्योंकि इस समय स्किन पूरी तरह रिलेक्स करती है और लगाई गई चीजों को एब्जॉर्ब करती है. इस समय स्किन केयर करने से स्किन हाइड्रेट और हेल्दी रहती है. इसलिए रात को सोने से पहले आपको स्किन के लिए फायदेमंद चीजों को चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए. आप नेचुरल और हर्बल स्किन केयर टिप्स फॉलो कर सकते हैं. इनका फायदा आपका स्किन को जरूर मिलेगा. इसके साथ साथ आप विटामिन और दूसरे न्यूट्रिएंट्स भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं.

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. खासकर गर्मियों के मौसम में ये स्किन को अच्छी तरह से मॉस्चुराइज करता है. एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक प्रदान करता है और सन टैनिंग और सन डैमेज से राहत दिलाता है. रात को चेहरा अच्छी तरह धोने के बाद सुखा लें. इसके बाद थोड़ी देर एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें और फिर सो जाएं. सुबह आपकी स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग दिखेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

टी ट्री ऑयल  (Tea Tree Oil)

टी ट्री ऑयल  स्किन को नॉरिश करने के साथ साथ कई स्किन प्रॉब्लम दूर करता है. ये स्किन को मॉस्चुराइज करता  है और इसके साथ साथ चेहरे पर पिंपल, रैशेज, जलन, सन टैनिंग को भी दूर करता है. इसकी मदद से स्किन इंफेक्शन में भी आराम मिलता है. रात को सोने से पहले इसे नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए. कुछ देर मसाज करने के बाद गीली रुई से चेहरा साफ करें और सो जाएं.

गुलाब जल  (Rose Water)

गुलाब जल तो आपके घर में रखा ही होगा. ये नेचुरल और बेस्ट स्किन केयर कहा जाता है. गर्मियों में गुलाब जल चेहरे की नमी बरकरार रखता है और स्किन को नेचुरली टोन करता है. इससे स्किन साफ और निखरी हुई दिखने लगती है. रात को सोने से पहले ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर मालिश करें.

Latest and Breaking News on NDTV

नारियल तेल  (Coconut Oil)

नारियल तेल को आयुर्वेद में स्किन के लिए वरदान कहा गया है. ये स्किन को नेचुरल तरीके से मॉस्चुराइज करता है. इससे स्किन को जरूरी पोषण मिलता है. ये स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ साथ उसे कई तरह की स्किन संबंधी परेशानियों से भी बचाता है.इसकी मदद से स्किन पर इवन टोन से छुटकारा मिलता है और स्किन दमकने लगती है. रात के समय नारियल तेल को हल्का सा गुनगुना करके चेहरे पर लगाएं और फिर आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.

विटामिन सी सीरम  (Vitamin C Serum)

विटामिन सी सीरम की मदद से स्किन में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है. ये सीरम चेहरे को इंफेक्शन से बचाता है और स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करता है. इसकी मदद से स्किन को मॉस्चुराइजेशन मिलता है और स्किन की रंगत साफ होती है.इससे दाग धब्बे कम होते हैं और स्किन चमकने लगती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com