
Open Pores On Face: क्या आपके चेहरे पर भी बड़े-बड़े ओपन पोर्स दिखाई देने लगे हैं? बता दें कि ओपन पोर्स हमारी स्किन का जरूरी हिस्सा होते हैं. इन्हें रोमछिद्र भी कहा जाता है. ये पोर्स स्किन को सांस लेने में मदद करते हैं और त्वचा के अंदर जरूरी पोषक तत्वों को पहुंचाते हैं. हालांकि, कई बार कुछ कारणों के चलते इनका साइज बढ़ने लगता है. ऐसे में ये दूर से ही नजर आने लगते हैं, जिससे स्किन का टेक्सचर खराब दिखने लगता है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं और ओपन पोर्स से छुटकारा पाने का कोई तरीका खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस कंडीशन में क्या किया जाए.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर बताते हैं, गर्मी, प्रदूषण, हार्मोनल असंतुलन या गलत स्किन केयर रूटीन की वजह से अक्सर ओपन पोर्स की समस्या बढ़ जाती है.
स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, ओपन पोर्स किसी भी उम्र में दिखाई दे सकते हैं. वहीं, इन्हें पूरी तरह बंद तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन सही देखभाल और कुछ असरदार उपाय ओपन पोर्स को काफी हद तक कम जरूर कर सकते हैं.
कैसे कम होंगे ओपन पोर्स?इसके लिए डर्मेटोलॉजिस्ट दो स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. पहला सैलिसिलिक एसिड (Salicylic acid) और दूसरा रेटिनॉल (Retinol).
कैसे फायदा पहुंचाता है सैलिसिलिक एसिड?डॉ. सरीन बताते हैं, 'सैलिसिलिक एसिड एक बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड है. ये एक्स्ट्रा ऑयल के स्राव को कम करने में मदद करता है, जिससे पोर्स का साइज कम होने लगता है.'
कैसे फायदा पहुंचाता है रेटिनॉल?वहीं, रेटिनॉल को लेकर स्किन एक्सपर्ट बताते हैं, 'रेटिनॉल कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, जिससे स्किन टैक्टचर सुधरता है और ओपन पोर्स कम होने लगते हैं.'
ऐसे में ओपन पोर्स ज्यादा दिखाई देने पर आप इन दो स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं