विज्ञापन

अंजीर फल खाने से कई बीमारियों से हो सकता है बचाव, यहां जानिए

इसे आप अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो फिर आपकी सेहत को अनगिनत फायदे हो सकते हैं. आज इस लेख में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं. 

अंजीर फल खाने से कई बीमारियों से हो सकता है बचाव, यहां जानिए
अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. 

Fig health benefits : अंजीर फल, जिसे इंग्लिश में फिग (fig health benefits) कहते हैं, स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें कई पोषक तत्व, जैसे कि विटामिन्स, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स (antioxidants) पाए जाते हैं.  ऐसे में इसे आप अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, तो फिर आपकी सेहत को अनगिनत फायदे हो सकते हैं. आज इस लेख में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं. दीपावली की पूजा थाली इन 5 अट्रैक्टिव तरीके से करिए डेकोरेट, हर कोई करेगा आपके हुनर की तारीफ

अंजीर खाने के कितने फायदे हैं - What are the benefits of eating figs?

पाचन तंत्र रखे दुरुस्त - upset stomach

अंजीर में हाई फाइबर इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करती है और कब्ज की समस्या को दूर करती है. इसके अलावा अंजीर में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं, जो हृदय की सेहत को बढ़ावा देते हैं और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं. इसलिए जो लोग पेट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे हैं और कोलेस्ट्रोल से पीड़ित हैं उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए. 

ब्लड शुगर रखे कंट्रोल

वहीं, अंजीर का सेवन ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है. शुगर कंट्रोल के लिए यह मधुमेह के मरीजों के लिए एक अच्छा ऑपश्न हो सकता है .

वजन कम करने में है मददगार

अंजीर में कम कैलोरी होती है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे खनिज होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. जिन लोगों को कमजोरी महसूस हो रही है उन्हें तो इसका सेवन जरूर करना चाहिए. 

त्वचा को चमकदार बनाता है

अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. अंजीर का नियमित सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, जिससे संक्रमणों से बचाव होता है. अगर आप बहुत जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं तो आप इसका सेवन जरूर करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com