
Parenting tips : हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे की तारीफ हो. हर काम में आगे रहे चाहे एक्स्ट्रा कैरीकुलर एक्टिविटी हो या फिर पढ़ाई. लेकिन यह सारी चीजें तभी संभव हैं जब आप अपने बच्चे को सही बात और संस्कार देंगे. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं, जिसे माता-पिता के रूप में अपने बच्चे को जरूर सिखानी चाहिए. चलिए जानते हैं स्कूल से आने के बाद वो कौन सी आदतें हैं, जिन्हें पेरेंट्स के रूप में बच्चे को जरूर बतानी चाहिए...
स्कूल से आने के बाद बच्चों को क्या कहें करने के लिए
स्कूल बैग को सही जगह रखेआप अपने बच्चे को सिखाएं कि वह अपने स्कूल बैग को सही जगह पर रखे. अपने स्टडी रूम की टेबल पर रखे.साथ ही स्कूल से आने के बाद टिफिन बॉक्स निकालकर तुरंत सिंक में डाले. वहीं, वॉटर बॉटल में बचे पानी को किसी पौधे में डाल दे.
हाथ पैर और चेहरा धोनाइसके बाद आप बच्चे को ड्रेस निकाल कर हैंगर में लगाने को कहें. इसके बाद हाथ, पैर और चेहरे को अच्छे से वॉश करने के लिए कहें. इससे धूल धूप से इकट्ठा हुई गंदगी आसानी से निकल आएगी. यह आदत उन्हें हेल्दी रखने में मदद करेगी.
टाइम मैनेजमेंट सिखाएंबच्चों को समय प्रबंधन की आदत सिखानी बहुत जरूरी है. जैसे कि किस काम को प्राथमिकता देना है, अपने समय को निर्धारित करना और अपने गोल को अचीव करना.
धन्यवाद कहने के लिए कहेंबच्चों को किसी अच्छे काम के लिए दूसरे को धन्यवाद कहने की आदत डालनी चाहिए. इससे बच्चे के अंदर दयालुता और विनम्रता का भाव आता है.
हेल्दी चीज खाने को कहेंबच्चों को स्वस्थ खाने की आदत सिखानी चाहिए. उन्हें ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज जैसे फूड का सेवन करने की आदत डालनी चाहिए.
होम वर्क करने के लिए कहेंवहीं, आप बच्चे को स्कूल से आने के बाद, खाना खाने और खेलने के बाद सही समय पर होमवर्क करने के लिए कहें. इसके अलावा आप अपने बच्चे को खुद से बैग बनाने की भी आदत डालिए.
खुद से बिस्तर लगाने के लिएइससे अलावा आप अपने बच्चे को रात में सोने से पहले बिस्तर को खुद लगाने के लिए कहें. आप बच्चे को छोटी-छोटी जिम्मेदारियां दीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं