21/03/2025

Story Created By: Shikha Sharma

बच्चे को मोबाइल स्क्रीन से दूर रखने के 8 ट्रिक्‍स

डिजिटल युग में हमारे बच्‍चे भी डिजिटल होने लगे हैं. अब बच्‍चे मोबाइल पर अपना समय अधिक बिताना पसंद करते हैं.

Image Credit: Unsplash

बच्‍चों की ये आदत न केवल उनके मानसिक बल्कि शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी असर डालती हैं. आइए जानते हैं, बच्‍चों को फोन से दूर रखने के कुछ आसान तरीके.

Image Credit: Unsplash

बच्चों को पेंटिंग और आर्ट एक्टिविटी में शामिल करें. इससे उन्हें अपनी क्रिएटिविटी को डेलवेप और अपने विचारों को व्यक्त करने का मौका मिलेगा.

Image Credit: Unsplash

आजकल मार्केट में कई तरह के डिजिटल खिलौने भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप बच्‍चे को फोन से दूर रख सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

बच्चों को बुक्‍स पढ़ने की आदत डालें. इससे उन्हें अपनी कल्पना को विकसित करने और अपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर मिलेगा.

Image Credit: Unsplash

आजकल बच्‍चों को डांस करना काफी पसंद है, ऐसे में आप अपने बच्‍चे को डांस क्‍लास में डाल सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

गार्डनिंग अब शौक बन चुका है. ऐसे में आप भी अपने बच्चों को बागवानी सीखएं. आप चाहें तो बच्‍चों से घर में सब्जियों के पौधे लगवा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

अगर आपका बच्‍चा खाने का शौकीन हैं, तो उसे कुकिंग में शामिल करें. डिनर में नया बनाने, डिश का नया नाम रखने जैसी चीजें करके आप बच्‍चों को इसमें इंवॉल्‍व कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

डेली 1-2 घंटे के लिए बच्‍चे को पार्क लेकर जाएं. आप बीच-बीच में पिकनिक भी प्‍लान कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

बच्चों को योग और फिटनेस एक्टिविटी में शामिल करें. आप बच्‍चे को ताइक्वांडो, जूडो, कराटे क्‍लास में भी शामिल करवा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

Youtuber Armaan Malik की दूसरी पत्‍नी Kritka ने दुबई में मनाया बर्थडे

 नहीं पड़ेगी AC चलाने की जरूरत, जानिए घर को ठंडा रखने के 6 आसान तरीके 

 कहीं बन न जाए अश्‍लील सीडी, ऐसे पकड़ें होटल का हिडन कैमरा 

 क्‍या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्‍ता 

Click Here