विज्ञापन
This Article is From May 30, 2024

बच्चा संयुक्त परिवार में पल रहा है तो ये खूबियां उसमें जरूर होगी, आचार्य अरिहंत सागर सूरीश्वर ने बताएं जॉइंट फैमिली के फायदे

Benefits of Joint family in Hindi : समय के साथ संयुक्त परिवार की परंपरा कम होती गई और परिवार का आकार छोटा होता गया. ऐसे में बच्चे में भारतीय संस्कारों की कमी नजर आने लगी है.

बच्चा संयुक्त परिवार में पल रहा है तो ये खूबियां उसमें जरूर होगी, आचार्य अरिहंत सागर सूरीश्वर ने बताएं जॉइंट फैमिली के फायदे
Benefits of joint family : जॉइंट फैमिली में रहने के फायदे.

Benefits Of Joint Family: कभी अधिकतर लोग संयुक्त परिवार में रहते थे. परिवार में दादा-दादी से लेकर चाचा-चादी, बुआ, ताऊ, चचेरे भाई बहन समेत बीस से अधिक लोग एक ही छत के नीचे रहते थे. परिवार (Family) में बच्चों को मिलजुल कर रहना, बड़ों की इज्जत करना, दूसरों के लिए सोचना जैसे संस्कार अपने आप आ जाते थे. समय के साथ संयुक्त परिवार (Joint Family) की परंपरा कम होती गई और परिवार का आकार छोटा होता गया. अब परिवार के माता पिता और बच्चे ही रह गए और यह एकल परिवार हो गया. बात इसके आगे बढ़कर न्यूक्लियर फैमिली तक पहुंच चुकी है, जहां बच्चे अपने माता पिता (Parents) में किसी एक साथ रह रहे है. ऐसे में उनमें संस्कारों की कमी नजर आने लगी है. आइए जानते हैं संयुक्त परिवार के टूटने से कैसे आ रही संस्कारों में कमी और संयुक्त परिवार के फायदे.

गर्मियों की चिलचिलाती धूप में निकल रहे हैं बाहर तो इस तरह करें चेहरे और सिर को कवर, नहीं पड़ेगी धूप की मार 

Latest and Breaking News on NDTV

बड़ों के प्यार दुलार से वंचित

संयुक्त परिवारों के टूटने के कारण बच्चों को अपने बड़ों बुजुर्गों के प्यार दुलार से वंचित होना पड़ता है. अक्सर माता पिता दोनों के कामकाजी होने के कारण उन्हें बच्चों को बेसिक चीजें सिखाने का कम ही समय मिल पाता है. दादा दादी या नाना नानी घर में बच्चों भारतीय परिवार की आवश्यक चीजों के साथ साथ जीवन में प्यार, बांटने और बड़ों की इज्जत करने जैसे संस्कार डालते हैं.

संयुक्त परिवार के फायदे | Five benefits of joint family

सपोर्ट सिस्टम

संयुक्त परिवार में परिवार के सदस्यों के लिए सपोर्ट सिस्टम होता है. किसी एक में बीमार पड़ जाने पर देखभाल करने वालों की कमी नहीं होती है और न ही उसके काम कौन करेगा इसकी चिंता करनी पड़ती है.

Latest and Breaking News on NDTV

जिम्मेदारियों का बंटवारा

घर में ज्यादा सदस्यों के होने के कारण जिम्मेदारियों का बंटवारा हो जाता है जिसके कारण किसी एक पर ज्यादा बोझ नहीं आता है. घर के बड़े समस्य बच्चों के देखभाल में मदद करते हैं जिससे काम पर जाने वालों को इसकी चिंता नहीं करनी पड़ती है.

किफायत

एक छत के नीचे ज्यादा लोगों के रहने से कई चीजों में बचत हो जाती है जिससे कम खर्च में घर चलाना संभव होता है. इससे परिवार को संपत्ति में निवेश करने का मौका मिलता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com