2026 Relationship Trends: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बहुत सारी चीजों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. रिलेशनशिप के नजरिए से देखा जाए तो आजकल रोमांटिक रिश्ते बनाने और उन्हें निभाने का तरीका काफी बदल गया है. यह भी देखा जा रहा है कि डेटिंग ऐप्स भी काम नहीं आ रहे हैं और लोग बार-बार कोशिश करके थक चुके हैं. वहीं, कई सिंगल लोग आकर्षक दिखने से ज्यादा खुद को असली, टिकाऊ और मानसिक रूप से फिट रखने पर ध्यान दे रहे हैं. वे ऐसे नए रिश्तों के तरीके आजमा रहे हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. हैरानी की बात यह है कि कुछ लोग तो साथ और इमोशनल सपोर्ट के लिए AI का सहारा भी ले रहे हैं. इसी के चलते आज हम आपको साल 2026 के ऐसे 5 बड़े ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्यार की परिभाषा बदल सकते हैं. साथ ही, ये ट्रेंड्स आपको यह भी समझाएंगे कि लोग आने वाले समय में रिलेशनशिप बनाने के लिए कौन-कौन से नए तरीके अपना सकते हैं.
1. करियर कंपैटिबिलिटी (Career Compatibility)
आजकल डेटिंग करने वाले लोग सिर्फ इमोशनल अटैचमेंट पर नहीं, बल्कि प्रोफेशनल चीजों और लाइफस्टाइल मैच करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. अब पहली मुलाकात में ही काम के शेड्यूल, करियर गोल और पैसों से जुड़ी सोच पर बात होने लगी है, जो पहले तीसरी मुलाकात तक होती थी. सिंगल लोग ऐसे पार्टनर चाहते हैं जो उनकी प्रोफेशनल सोच को समझें और उनके सपनों को सपोर्ट करें.
2. सॉफ्ट लॉन्च (Soft Launch)अब लोग बड़े-बड़े रिलेशनशिप अनाउंसमेंट करने के बजाय सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के संकेत देकर रिलेशनशिप को दिखा रहे हैं. उदाहरण के तौर पर बताएं तो जैसे किसी फोटो में सिर्फ हाथ दिखाना या चेहरा क्रॉप करना.
3. ईको डेटिंग (Eco Dating)आजकल सिंगल लोग ऐसे पार्टनर चाहते हैं जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हों और इको-फ्रेंडली एक्टिविटीज को अपनाते हों. ये ट्रेंड खासतौर से नई पीढ़ी के बीच ज्यादा देखने को मिल रहा है.
4. AI डेटिंग (AI Dating)आजकल लोग रोमांटिक एक्सपीरिएंस या इमोशनल सपोर्ट के लिए AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. माना जा रहा है कि AI पार्टनर उन लोगों के लिए एक ऑप्शन बन गए हैं जो अपनी शर्तों पर कनेक्शन चाहते हैं. हैरानी की बात ये है कि ये प्लेटफॉर्म असली इमोशनल जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.
5. सोलो पार्टनरशिप (Solo Partnership)इस ट्रेंड में कुछ लोग सिंगल रहने और खुद के विकास पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. ऐसे में वे खुद को ही अपना पार्टनर मानते हैं और पारंपरिक रिश्तों को देर से अपनाते हैं या पूरी तरह छोड़ देते हैं. साथ ही वे पूरी तरह से खुद में ही इन्वेस्ट करते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं