Parenting Tips: अपने बच्चे को माता-पिता से बेहतर कोई नहीं जान सकता. लेकिन, कई बार पैरेंट्स ही बच्चे की प्रतिभा को नहीं पहचान पाते. बच्चा किस तरह से पढ़ाई कर रहा है, उसका व्यवहार कैसा है, उसकी अपनी क्लास में क्या परफोर्मेंस है और वो किस तरह से परिस्थितियों से निकलता है यह सभी चीजें बताती हैं कि बच्चा कितना समझदार (Intelligent) है और वो बाकी बच्चों से किस तरह से अलग है. इसके अलावा बच्चे के ऐसे कई गुण होते हैं जिन्हें अक्सर ही पैरेंट्स नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन, यहां कुछ ऐसे ही संकेत दिए गए हैं जो अगर आपको अपने बच्चे में दिखें तो समझ जाएं कि आपका बच्चा बाकी बच्चों से ज्यादा प्रतिभाशाली है.
संकेत कि आपका बच्चा बाकी बच्चों से ज्यादा समझदार है
इमोशनली भी सोचता हैकम उम्र से ही जिन बच्चों में इमोशनल इंटेलिजेंस (Emotional Intelligence) दिखती है वे बच्चे बाकी बच्चों से अलग होते हैं. बच्चों में दूसरों के प्रति उदारता और संवेदना होना एक अच्छा साइन है. यह बच्चे के मानसिक विकास को भी दर्शाता है.
जिज्ञासाक्या चीज हो रही है, क्यों हो रही है, यह ऐसा क्यों है, यह वैसो क्यों है और यह क्या है जैसे सवाल बच्चे की समझदारी का प्रमाण देते हैं. सवाल पूछने वाले बच्चे ही इन सवालों के जवाब ढूंढने का भी हुनर रखते हैं.
अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमरबच्चों में कम उम्र में ही अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर कम ही देखा जाता है. सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होने का मतलब है कि बच्चे का मस्तिष्क डेवलप्ड है और ऐसे बच्चों का दिमाग तेज (Sharp Brain) भी होता है.
हटकर चीजों की तरफ रुचि रखनाकई बच्चे बाकी बच्चों से हटकर इस तरह भी होते हैं क्योंकि उनकी रुचियां उन चीजों में होती हैं जिनमें बाकी बच्चों का ध्यान भी नहीं जाता है. अलग चीजों की तरफ आकर्षित होने वाले बच्चे जीवन में काफी कुछ पाने की क्षमता रखते हैं.
ऑब्जर्व करने की क्षमताबहुत कम ही ऐसे बच्चे हैं जो अपने आस-पास की चीजों को ऑब्जर्व करते हैं और समझते हैं. ऐसे बच्चे कलात्मक होते हैं और हर छोटी-बड़ी चीज की सराहना करना जानते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं