विज्ञापन

रिलेशनशिप कोच ने बताई बुरे पार्टनर की पहचान, कहा Bad Partners करते हैं ये 5 काम 

Signs Of Bad Partners: पार्टनर अगर आपके लिए सही ना हो रिश्ते टूटते देर नहीं लगती है. ऐसे में यहां जानिए गलत पार्टनर को लेकर रिलेशनशिप कोच का क्या कहना है. 

रिलेशनशिप कोच ने बताई बुरे पार्टनर की पहचान, कहा Bad Partners करते हैं ये 5 काम 
Bad Partner Signs: जानिए किसे कहा जाता है बुरा पार्टनर. 

Relationship Tips: रिश्ते तभी निभाए जाते हैं जब पार्टनर सही होता है. कहते हैं अगर पार्टनर अच्छा हो तो व्यक्ति बड़ी-बड़ी से बड़ी किसी भी मुश्किल से पार पा लेता है. अच्छा पार्टनर नाव की तरह होता है जो मझधार में तूफानी लहरों से भी लड़ता है और जीवन की इस नैया को पार भी लेकर जाता है. लेकिन, पार्टनर सही ना हो तो हर खुशी अधूरी लगने लगती है. ऐसे में किसी से शादी होने जा रही है या आप पति-पत्नी हैं तो अपने पार्टनर में कुछ जरूरी चीजें देखना जरूरी है. रिलेशनशिप कोच ऐसी 5 चीजों का जिक्र कर रही हैं जो बुरे पार्टनर (Bad Partner) की पहचान होती हैं. अगर आपके पार्टनर में भी ये 5 चीजें आपको नजर आ रही हैं तो हो सकता है कि वह आपके लिए सही नहीं हैं. वहीं, अगर आप में खुद ये बातें हैं तो आपको इन्हें सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. 

हर कपल को फॉलो करने चाहिए रिलेशनशिप कोच के बताए ये 4 रूल्स, रिश्ता हमेशा रहेगा खूबसूरत

बुरे पार्टनर में दिखते हैं ये 5 संकेत । 5 Signs Of A Bad Partner 

सबके सामने पार्टनर का अपमान करना 

रिलेशनशिप कोच (Relationship Coach) का कहना है कि जो व्यक्ति सभी लोगों के सामने अपने पार्टनर का अपमान करता है वह एक बुरा पार्टनर होता है. अगर आपको अपने पार्टनर को कुछ समझाना ही है या किसी बात पर निंदा करनी है तो वो चार दीवारी के अंदर पर्सनली की जा सकती है. सभी लोगों के सामने बुरा-भला कहने पर ज्यादा अपमानित महसूस होता है. कई बार यह हरकत रिश्तों को तोड़ने वाली भी साबित होती है. 

पार्टनर को किसी चीज जैसा ट्रीट करना 

व्यक्ति का यह समझना जरूरी है कि उसका पार्टनर कोई चीज (Object) नहीं है जिससे जब चाहे जैसा चाहे व्यवहार किया जाए. पार्टनर्स को एकदूसरे को रिस्पेक्ट के साथ ट्रीट करना चाहिए. अगर कहीं जाना हो या कुछ खरीदकर लाना हो तो एकदूसरे को ऑर्डर नहीं देने चाहिए बल्कि आपसी सहमति होना बेहद जरूरी है. 

रिलेशनशिप के फैसलों में परिवार को लाना 

पारिवारिक फैसले पूरे परिवार के साथ किए जाएं तो बेहतर हैं. लेकिन, पारिवार के बीच अपनी निजी बातों को लाना या रिलेशनशिप के फैसले (Personal Decisions) भी परिवार के सामने करना सही नहीं है. कई बार पार्टनर अपनी बात झिझक के चलते रख ही नहीं पाते. इसके अलावा, आपका पार्टनर परिवार के सामने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहना चाहता है तो यह उसका निर्णय है और इसका सम्मान होना चाहिए. पति-पत्नी को बाहर कहां जाना है, क्या खरीदना है, कहीं ट्रिप पर जाना है या नहीं ये फैसले परिवार के सामने नहीं बल्कि आपस में होने चाहिए. 

पार्टनर की आर्थिक जरूरतों पर ध्यान ना देना 

यहां बात दोनों के कमाने की नहीं आती बल्कि दोनों पार्टनर्स के सामने आ रही आर्थिक दिक्कतों की आती है. इसे ऐसे भी देखा जा सकता है कि पति अगर आर्थिक दिक्कतों (Financial Problems) से गुजर रहा हो लेकिन फिर भी पत्नी जरूरत से ज्यादा खर्चा करती रहे, या फिर पत्नी को सचमुच खुद के लिए कुछ खरीदने की जरूरत है लेकिन पति उसपर बिल्कुल भी ना ध्यान दे, तो यह गलत है. इसीलिए पार्टनर के बीच आर्थिक चीजों को लेकर आपसी समझ होनी जरूरी है और दोनों का एकदूसरे की आर्थिक जरूरतें समझना भी जरूरी होता है. 

कोई और पार्टनर का अपमान करे तो शांत रहना 

अगर आपके पार्टनर के सामने कोई आपका अपमान करेगा तो जायजतौर पर आपको अच्छा नहीं लगेगा. लेकिन, अगर आपका पार्टनर इस स्थिति में आपका साथ ही ना दे और कोई दूसरा अपमान करे तो यह सरासर गलत है. इससे अपने पार्टनर की तरफ निराशा भरी नजरें उठाया जाना जायज है. पार्टनर का इस स्थिति में कुछ ना कहना एक बुरे पार्टनर की पहचान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com