विज्ञापन

Kids Morning Habits: सुबह की ये 5 आदतें बच्चों को जीवन में बना सकती हैं सफल, आज से ही करें फॉलो

आज हम आपको उन 5 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बच्चे अगर फॉलो कर लें तो उन्हें जीवन में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता.

Kids Morning Habits: सुबह की ये 5 आदतें बच्चों को जीवन में बना सकती हैं सफल, आज से ही करें फॉलो
बच्चों को जीवन में सफल कैसे बनाएं?
Freepik

Morning Habits for Kids: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे जीवन में खूब सफलता हासिल करें. इसके लिए वे उन्हें अच्छे स्कूलों में पढ़ाई करवाते हैं और बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करते हैं. लेकिन सिर्फ पढ़ाई ही काफी नहीं होती, बच्चों को सही मार्गदर्शन और सकारात्मक माहौल भी उतने ही जरूरी होता है. कहा जाता है कि सफलता रातों-रात नहीं मिलती, बल्कि इसकी शुरुआत हर सुबह की उन छोटी-छोटी आदतों से होती है जो बच्चे बचपन में सीखते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे में आत्मविश्वास की कमी न हो और वह जीवन में सफल बने, तो आपको उन्हें कुछ सुबह की आदतें जरूर सिखानी होंगी. आज हम आपको उन 5 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बच्चे अगर फॉलो कर लें तो उन्हें जीवन में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता.

यह भी पढ़ें: Morning Habits: रोज सुबह करें बाबा रामदेव के बताए ये 5 प्राणायाम, पूरे दिन रहेगी एनर्जी, शरीर हो जाएगा फिट

1. समय से सोना और उठना

रोज सुबह समय पर उठने से बच्चे पूरे दिन एनर्जेटिक रहते हैं और उनका दिमाग भी तरोताजा रहता है. इसके लिए जरूरी है कि वे रात को समय पर सोएं. इसलिए बच्चों का स्लीपिंग शेड्यूल बिल्कुल फिक्स होना चाहिए, ताकि उनकी नींद पूरी हो और वे सुबह जल्दी उठने की आदत डाल सकें.

2. शारीरिक गतिविधि है जरूरी

सुबह उठने के बाद बच्चों को नियमित रूप से वॉकिंग, रनिंग, योगा आदि जैसी फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए. इससे बच्चों के शरीर में फुर्ती बनी रहेगी और बॉडी-माइंड एक्टिव हो जाएगा. साथ ही कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए भी फिजिकल एक्टिविटीज बहुत जरूरी होती हैं.

3. हेल्दी नाश्ता

शरीर में पूरे दिन एनर्जी बनाए रखने के लिए सुबह-सुबह बच्चों को हेल्दी नाश्ता करना चाहिए. इससे उनका शरीर फिट रहेगा और बाकी समस्याएं भी दूर होंगी. साथ ही पेरेंट्स ध्यान रखें कि बच्चे सुबह के नाश्ते में कुछ तला-भुना या मसालेदार खाना न खाएं, वरना उन्हें पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

4. साफ-सफाई

बच्चों को साफ-सफाई की आदत बचपन से ही पेरेंट्स को जरूर सिखानी चाहिए. यह आदत न केवल उनके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि उन्हें अनुशासन और जिम्मेदारी भी सिखाती है. बच्चों को हाथ धोने, दांत साफ करने, नाखून काटने और अपने कमरे को व्यवस्थित रखने जैसी छोटी-छोटी चीजों की आदत बचपन से ही डाल देनी चाहिए.

5. पॉजिटिविटी 

बच्चों को हमेशा पॉजिटिव रहने की आदत माता-पिता को जरूर सिखानी चाहिए. सकारात्मक सोच न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है, बल्कि उन्हें चुनौतियों का सामना करने में भी मदद करती है.जब बच्चे पॉजिटिविटी के साथ रहते हैं, तो वे जीवन में अधिक खुश रहते हैं और सफलता की ओर आसानी से बढ़ते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com