विज्ञापन
This Article is From May 11, 2023

कोरियन हीरोइन जैसी निखरी स्किन पाना चाहती हैं आप, तो आज ही आजमाकर देख लीजिए ये 5 Korean Beauty हैक्स 

Korean Beauty Hacks: ग्लास स्किन और ग्लोइंग त्वचा के लिए कोरियन स्किन केयर आजमाया जा सकता है. यहां आपके लिए ऐसे ही कुछ कोरियन हैक्स दिए गए हैं जो आपकी स्किन को भी बेदाग बना देंगे. 

कोरियन हीरोइन जैसी निखरी स्किन पाना चाहती हैं आप, तो आज ही आजमाकर देख लीजिए ये 5 Korean Beauty हैक्स 
Korean Skin Care: इस तरह कोरियाई लोगों जैसी चमकदार स्किन पा सकेंगी आप भी. 

Korean Beauty Tips: अच्छे स्किन केयर में कोरियन स्किन केयर का जिक्र आता ही है. कोरियन ड्रामा जितना फेमस है उतनी ही सुर्खियां कोरियाई लोगों का स्किन केयर भी बटोरता है और यही कारण है कि कोरिया को स्किन केयर का हब भी कहा जाता है. कोरियन स्किन केयर (Beauty Skin Care) में आमतौर पर कोरिया में पाए जाने वाले इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल होता है जो आजकल भारत में भी उपलब्ध हैं. लेकिन, आपको कोरियन लोगों जैसी स्किन पाने के लिए कुछ खर्चा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे भी कोरियन ब्यूटी हैक्स हैं जिन्हें आप आसानी से आजमा सकती हैं. 

हाथ लगाते ही उंगलियों में टूटे बाल आने लगते हैं नजर, तो नारियल तेल में इन 2 चीजों को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू 

निखरी त्वचा के लिए कोरियन ब्यूटी हैक्स | Korean Beauty Hacks 

भाप लेना 

स्किन पर भाप लेना ऐसा कोरियन ब्यूटी हैक है जिसे आसानी से कोई भी आजमा सकता है. इसके लिए करना बस इतना है कि स्टीमर ना हो तो किसी बर्तन में गर्म पानी लेना है और इससे उठ रही भाप के पास चेहरा लाना है और भाप लेनी है. सिर पर तौलिया रखकर भी बैठा जा सकता है जिससे भाप सीधा चेहरे पर आए. भाप लेने से स्किन के बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा साफ होती है. 

Vitamin B12 की कमी से शरीर में दिखने लगते हैं ये 5 लक्षण, मुंह में छाले निकलना भी है Symptoms में शामिल 

फेशियल एक्सरसाइज 

फेशियल एक्सरसाइज का मतलब होता है चेहरे की एक्सरसाइज. फेशियल एक्सरसाइज (Facial Exercise) अलग-अलग तरह से की जा सकती हैं. इन एक्सरसाइज के लिए गुआशा, फेस रोलर्स और स्टोंस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इससे चेहरे की कसावट बढ़ती है और चीकबोंस और जोलाइन डिफाइन होते हैं. 

ovfnc8ko
10 सैकंड रूल 

कोरियन स्किन केयर में 10 सैकंड रूल का मतलब है कि चेहरा धो लेने के बाद उसे तौलिया से पौंछने के बजाय हवा से ही सूखने दिया जाता है और चेहरा धोने के 10 सैकंड के बाद ही मॉइश्चराइजर या टोनर लगा लेते हैं. इससे स्किन पर प्रोडक्ट्स बेहतर तरह से असर दिखा पाते हैं. 

डबल क्लेंज 

स्किन को डबल क्लेंज करने का मतलब है कि एक फेस वॉश (Face Wash) के बाद एकबार फिर फेस क्लेंजर से चेहरे को साफ करना. इससे चेहरे की जो अशुद्धियां एकबार में साफ नहीं हुई थीं वो दूसरी बार में हो जाएंगी. 

46do66fg

स्किन को टैप करना 

चेहरे को टैप करना और प्रोडक्ट्स को थपथपी देकर लगाना भी कोरियन स्किन केयर का हिस्सा है. इसमें टोनर या फिर सीरम को चेहरे पर मलने के बजाए कॉटन पैड या उंगलियों से डैब-डैब करके यानी थपथपी देकर लगाया जाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com