विज्ञापन

आंखों के आस-पास नजर आने वाले काले घेरों को दूर करती हैं रसोई की ये 5 चीजें, लगाने पर डार्क सर्कल्स होने लगते हैं कम 

Dark Circles: डार्क सर्कल्स की दिक्कत को दूर करने के लिए घर की ही कुछ चीजों को लगाकर देखा जा सकता है. इन चीजों का असर आंखों के आस-पास नजर आने वाले काले घेरों को हल्का करने में अच्छा नजर आता है. 

आंखों के आस-पास नजर आने वाले काले घेरों को दूर करती हैं रसोई की ये 5 चीजें, लगाने पर डार्क सर्कल्स होने लगते हैं कम 
Dark Circles Home Remedies: इस तरह कम होंगे आंखों के नीचे नजर आने वाले काले घेरे. 

Skin Care: बहुत से लोगों के चेहरे पर उनकी आंखें अलग ही चमकती हुई नजर आती हैं, इसकी वजह आंखों की खूबसूरती नहीं बल्कि आंखों के चारों तरफ नजर आने वाले काले धब्बे होते हैं. इन काले घेरों को डार्क सर्कल्स (Dark Circles) कहते हैं. डार्क सर्कल्स कई कारणों से हो सकते हैं. नींद की कमी, एलर्जिक रिएक्शन, जेनेटिक्स, बढ़ती उम्र, डिहाइड्रेशन, धूप का बुरा असर, मेडिकल कंडीशंस या जीवनशैली की आदतें जैसे धुम्रपान या खराब खानपान भी इन डार्क सर्कल्स का कारण बन सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन काले घेरों से परेशान हैं तो यहां जानिए वो कौनसे घरेलू उपाय हैं जो इन डार्क सर्कल्स को दूर करने में कमाल का असर दिखाते हैं. इन नुस्खों को आजमाना बेहद आसान भी है. 

उल्टी जैसा महसूस होने लगे तो इन 5 चीजों का किया जा सकता है सेवन, जी मितलाने की समस्या हो जाएगी दूर 

डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies 

आलू का रस 

पिग्मेंटेशन, काले धब्बे और डार्क सर्कल्स को हल्का करने में आलू के रस (Potato Juice) का कमाल का असर दिखता है. इस्तेमाल के लिए आलू को घिसकर निचोड़ें और रस को अलग कर लें. इस रस में रूई को डुबोकर इसे आंखों के चारों तरफ लगाएं. 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद आंखों को धोकर हटाया जा सकता है. नियमित इस्तेमाल से काले घेरे कम हो सकते हैं. 

एलोवेरा जैल 

सही तरह से और नियमित रूप से एलोवेरा का इस्तेमाल करने पर आंखों के आस-पास नजर आने वाले काले घेरे हट जाते हैं. एलोवेरा जैल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन होते हैं. इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं और काले धब्बे कम होते हैं सो अलग. एलोवेरा जैल को रोजाना डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है. इसमें गुलाबजल मिलाकर भी लगा सकते हैं. 

कच्चा दूध 

डार्क सर्कल्स कम होने में कच्चे दूध (Raw Milk) का भी असर नजर आता है. कच्चा दूध स्किन की पिग्मेटेंशन को कम करता है, इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है, डेड स्किन सेल्स हटती हैं और डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं. कच्चे दूध में रूई को डुबोकर आंखों के चारों तरफ लगाकर कुछ देर रखें और फिर धोकर साफ कर लें. कच्चे दूध को डार्क सर्कल्स पर रोजाना लगाया जा सकता है. 

कॉफी 

एक कटोरी में कॉफी (Coffee) और उसमें थोड़ा शहद मिलाएं. इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके डार्क सर्कल्स पर लगाएं. इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट तक डार्क सर्कल्स पर लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. इससे डार्क सर्कल्स कम होने में असर दिखता है और आंखों पर चमक नजर आती है सो अलग. 

हल्दी 

आंखों के डार्क सर्कल्स कम करने के लिए हल्दी का पेस्ट लगाया जा सकता है. हल्दी में पाए जाने वाले करक्यूमिन से काले घेरे कम होते हैं. इसके लिए हल्दी में पानी या दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को डार्क सर्कल्स पर 15 मिनट लगाकर रखें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस पैक को लगाया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com