
Height Increasing Foods: शरीर की लंबाई बढ़ाने में मददगार हैं ये फूड्स.
खास बातें
- ऐसे बढ़ेगी लंबाई.
- ये फूड्स हैं बेहद हेल्दी.
- शरीर को मिलते हैं कई फायदे.
Children's Height: सभी बच्चों की वृद्धि और विकास की दर अलग-अलग होती है. कोई बहुत तेजी से बढ़ता हुआ नजर आता है तो किसी को बाकियों से थोड़ा ज्यादा समय लगता है. लेकिन, कई बार माता-पिता यह साफ समझ लेते हैं कि बच्चे की लंबाई (Kid's Height) में उतनी तेजी से फर्क देखने को नहीं मिलता जितना बाकी बच्चों में दिख रहा है. इसका कारण बच्चों के खानपान में जरूरी पोषक तत्वों की कमी भी हो सकता है. असल में बच्चों की आनाकानी करने की आदत और हरी सब्जियों को छांट-छांट कर फेंकना इसकी वजह बनता है. यहां जानिए खाने की उन चीजों के बारे में जिन्हें आप अपने बच्चों की डाइट (Diet) का हिस्सा बना सकते हैं. ये चीजें शरीर को कई पोषक तत्व देती हैं और लंबाई बढ़ने में खासतौर से फायदेमंद साबित होती हैं.
यह भी पढ़ें
कब्ज के कारण मलत्याग करने में होती है दिक्कत, तो जान लीजिए दादी-नानी के नुस्खे जो Constipation की कर देंगे छुट्टी
महीने में कितनी बार और किस तरह लगानी चाहिए बालों में मेहंदी आप भी जान लीजिए, अच्छी रंगत के दिखेंगे बाल
आंखों की रोशनी होने लगी है कम और साफ दिखाई नहीं देती चीजें, तो Eyesight बढ़ाने के लिए खाना शुरू कर दीजिए ये 5 फूड्स
Belly Fat Loss: बाहर निकले पेट से पाना है छुटकारा तो घर पर करिए ये 5 एक्सरसाइज, दिखने लगेगा असर
बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए फूड्स | Foods To Increase Children's Height
दूध
विटामिन डी, कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर दूध बच्चों की डाइट में महत्वपूर्ण रूप से शामिल किया जाना चाहिए. दूध (Milk) हड्डियों को मजबूत बनाने और उनके वृद्धि और विकास में खास भूमिका निभाता है. बच्चों को सादे दूध के अलावा कभी-कभी बादाम, हल्दी या केसर वाला दूध भी पिलाया जा सकता है.
अंडे
अंडे पोषक तत्वों का पावरहाउस होते हैं. इन्हें खाने पर शरीर को प्रोटीन, बायोटिन, रिबोफ्लेविन और आयरन भी मिलता है. जिन बच्चों की डाइट में भरपूर प्रोटीन होता है उन्हें शारीरिक विकास में खासा मदद मिलती है. रोजाना एक अंडा (Egg) बच्चे को सुबह नाश्ते में खिलाया जा सकता है. आमलेट या उबले अंडे जैसे चाहे बच्चे को दिए जा सकते हैं.

सोयाबीन
सोयाबीन में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पायी जाती है. इसे हड्डियों की सेहत दुरुस्त रखने के लिए बच्चों के साथ-साथ बढ़ों को भी खाने की सलाह दी जाती है. आप सोयाबीन से अलग-अलग डिशेस तैयार करके बच्चों के दे सकते हैं. टोफू का इस्तेमाल भी किया जा सकता है और सोया चंक्स का भी.
गाजर
बच्चों को गाजर से विटामिन की भरपूर मात्रा मिलती है. इससे शरीर को बीटा-कैरोटीन भी मिलता है जिसे शरीर विटामिन ए से कंवर्ट करता है. इससे हड्डियों को बढ़ने और स्वस्थ रहने में मदद मिलती है. रोजाना बच्चों को कच्चा गाजर खिलाया जा सकता है. गाजर (Carrot) की सब्जी, जूस या सलाद जैसे चाहे बच्चों को दें.

दही
दही प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी और प्रोबायोटिक्स का अच्छा स्त्रोत है. इससे शरीर की वृद्धि और विकास पर अच्छा असर पड़ता है. अगर बच्चे दही ना खाना चाहें तो उन्हें चीज़ भी खिलाया जा सकता है जोकि प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन डी से भरपूर होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.