Healthy dishes : कहते हैं जैसा आहार होगा वैसा मन और स्वास्थ्य होगा. इसलिए हमेशा अपनी डाइट में अच्छे से अच्छा भोजन शामिल करना चाहिए, ताकि सेहत अच्छी बनी रहे. अगर आपको स्वस्थ्य रहना है तो दिन की पहली मील यानी ब्रेकफास्ट (healthy breakfast) हमेशा हेल्दी खाएं, क्योंकि इसपर आपका संपूर्ण स्वास्थ्य निर्भर होता है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे हेल्दी ब्रेकफास्ट बताने जा रहे हैं जिसको खाकर आप पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
5 हेल्दी ब्रेकफास्ट | 5 healthy breakfast
आमलेटअंडे स्वादिष्ट, स्वस्थ और पकाने में आसान होते हैं, इससे भी बड़ी बात यह है कि आप इससे बनने वाली रेसिपी से कभी बोर नहीं होंगे. अगर आप आलसी हैं तो आप सुबह उबला अंडा खा सकते हैं या फिर आमलेट टोस्ट के साथ.
ओटमीलयह एक क्लासिक नाश्ता है क्योंकि इसे बनाना आसान है. ओटमील आयरन, बी विटामिन, मैंगनीज, मैग्नीशियम, जिंक और सेलेनियम का एक अच्छा स्रोत है.
वेजी सलादआप नाश्ते में हरी पत्तेदार सब्जियों का सलाद बना सकते हैं. इससे आपको गुड फैट, प्रोटीन, विटामिन जैसे पोषक तत्व मिल जाते हैं.
फल खाएंनाश्ते में आप फल भी खा सकते हैं. आप इसकी स्मूदी या सलाद बनाकर सेवन कर सकते हैं. इसमें उच्च प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अधिक होती है.
चिया बीजचिया बीज भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसे आप ग्रीक योगर्ट , पनीर या प्रोटीन के साथ खा सकते हैं. यह भी एक अच्छा विकल्प है नाश्ते के लिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
शाहरुख खान के बच्चे आर्यन और सुहाना एयरपोर्ट पर किए गए क्लिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं