Healthy Hair: अंडों को खानपान में तो खूब शामिल किया जाता है, लेकिन अंडे के फायदे यहीं तक सीमित नहीं हैं. अंडे सुपरफूड्स कहे जाते हैं और जितना इनसे सेहत को फायदा मिलता है उतना ही ये बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं. अडों (Eggs) में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है, इनसे बालों को फायदेमंद खनिज भी मिल जाते हैं. ऐसे में अंडे अलग-अलग तरह से बालों पर लगाने पर बाल घने, मुलायम और लंबे हो सकते हैं. यहां जानिए कैसे बनाएं अंडे से हेयर मास्क.
मुलायम बालों के लिए अंडे के हेयर मास्क | Egg Hair Mask For Soft Hair
अंडा और ऑलिव ऑयलबालों पर अंडे और ऑलिव ऑयल को मिलाकर लगाया जा सकता है. इस हेयक मास्क को बनाने के लिए एक अंडे के पीले हिस्से में एक चम्मच ही ऑलिव ऑयल मिला लें. इस मिश्रण को चम्मच से अच्छे से मिलाने के बाद सिर पर लगाएं और आधे से एक घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें. बाल मुलायम हो जाते हैं.
अंडा और दहीइस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडे में दही (Curd) और थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे बालों पर 40-50 मिनट लगाएं और फिर धोकर हटा लें. ध्यान रहे इस हेयर मास्क को आपको गीले बालों पर लगाना है.
अंडा और एलोवेराएलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सिर की खुजली को भी दूर कर देते हैं. हेयर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा, एक चम्मच अंडे का पीला हिस्सा और एक चम्मच नींबू लेकर मिलाएं. इसे मिक्स करें और बालों पर लगाकर एक घंटे बाद सिर धो लें. दोमुंहे बालों की दिक्कत भी दूर हो जाती है.
अंडा और मेथी के दाने3 चम्मच मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) को रात के समय भिगोकर रखें. इन दानों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट में अंडा फोड़कर डाल लें. यह हेयर मास्क बालों पर 40-45 मिनट के लिए लगाया जा सकता है. इससे बालों को मजबूती मिलती है और हेयर फॉलिकल्स को भी फायदा मिलता है सो अलग.
अंडा और केलाबाल अगर जरूरत से ज्यादा रूखे-सूखे (Dry Hair) हों और बेजान नजर आ रहे हों तो अंडे और केले को मिलाकर हेयर मास्क बना लें. इस हेयर मास्क से बालों की ड्राइनेस कम होने लगती है. एक केला लेकर मसलें और इसमें एक अंडे के साथ ही थोड़ा नारियल का तेल डालकर पेस्ट बनाएं. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगकर रखने के बाद धोकर हटाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं