विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2023

रात के समय इन 5 फलों को खाने से करना चाहिए परहेज, शरीर को हो सकते हैं कई नुकसान 

Fruits To Avoid At Night: ऐसे कई फल हैं जिन्हें रात के समय खाने पर तबीयत खराब हो सकती है. जानिए कौन-कौनसे हैं ये फल. 

रात के समय इन 5 फलों को खाने से करना चाहिए परहेज, शरीर को हो सकते हैं कई नुकसान 
Fruits You Should Not Eat At Night: रात के समय नहीं खाने चाहिए ये फल. 

Healthy Tips: फलों को पोषक तत्वों का पावरहाउस कहा जाता है. लेकिन, ऐसे भी कई फल (Fruits) हैं जिन्हें रात के समय खाने से परहेज करने के लिए कहा जाता है. असल में रात में हम जो कुछ भी खाते हैं उसपर खास ध्यान देने की जरूरत होती है, जैसे इस चीज को खाने पर पेट तो खराब नहीं होगा या फिर ये चीजें नींद में अड़चन तो नहीं पैदा करेंगी, वगैरह. ऐसे में यह पता होना जरूरी है कि ऐसे कौनसे फल हैं जिन्हें रात के समय नहीं खाना चाहिए. 

कच्चा दूध इस तरह लगाना शुरू कर दिया चेहरे पर, तो पार्लर जाने की फिर नहीं पड़ेगी जरूरत 

रात के समय ना खाए जाने वाले फल 

सेब 

रात में सेब खाने से परहेज करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें फाइबर की अत्यधिक मात्रा होती है. रात में खाना खा लेने के बाद फाइबर से भरपूर चीजें खाने पर पेट में बिल्ड-अप बनने लगता है, भारीपन महसूस होता है और एसिडिटी (Acidity) की दिक्कत भी हो जाती है. 

केला 

केले भी फाइबर से भरपूर होते हैं. रात में केले (Banana) खाकर सोने पर म्यूकस बनने लगता है जिससे गला घुटने जैसा महसूस हो सकता है. इसीलिए रात में सोने से तुरंत पहले कभी केला नहीं खाना चाहिए. 

चीकू 

चीकू भी उन फलों की गिनती में आता है जिन्हें रात के समय खाने से परहेज करना चाहिए. चीकू शरीर के शुगर और एनर्जी लेवल्स को बढ़ाता है. इससे नींद आने में दिक्कत हो सकती है. 

संतरा

विटामिन सी से भरपूर संतरे (Orange) रात के समय खाने पर एसिडिटी का कारण बनते हैं. इसीलिए रात में खासतौर से संतरे खाने से बचने की सलाह दी जाती है. इन्हें शाम के समय या फिर सुबह खआना अच्छा रहता है. 

अमरूद 

अमरूद भी विटामिन सी से भरपूर होता है. अमरूद को सोने से तुरंत पहले खाया जाए तो यह गैस और एसिडिटी को बढ़ाता है. पेट में गैस बनने से नींद आने में दिक्कत होती है या रात में नींद उचट जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
0 से 12 महीने के बच्चे को क्यों जरूरी होता है विटामिन D का ड्रॉप पीलाना, यहां जानिए
रात के समय इन 5 फलों को खाने से करना चाहिए परहेज, शरीर को हो सकते हैं कई नुकसान 
रनिंग या सीढ़ियां चढ़ना किस से होगा वजन कम, जानिए दोनों का शरीर पर क्या पड़ता है असर
Next Article
रनिंग या सीढ़ियां चढ़ना किस से होगा वजन कम, जानिए दोनों का शरीर पर क्या पड़ता है असर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com