Health care tips : यहां जानिए 5 Cooking oil जिनसे दिल की सेहत रहती है अच्छी, ये रहे नाम उनके

Oil in heart disease : आज हम आपको कुछ ऐसे कुकिंग ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से दिल की सेहत अच्छी बनी रहेगी तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Health care tips : यहां जानिए 5 Cooking oil जिनसे दिल की सेहत रहती है अच्छी, ये रहे नाम उनके

Grapeseed का तेल भी आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें सैचुरेटेड फैट कम पाया जाता है.

खास बातें

  • ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होती है.
  • फ्लैक्स सीड तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है.
  • एवोकाडो के तेल से आप खाना पका सकती हैं. इसमें मोनोसैचुरेटेड फैट होता है.

Cooking oil : हम खाने में जिस तरह के तेल मसाले का इस्तेमाल करते हैं उसी हिसाब से हमारी सेहत होती है. अगर हम अच्छी गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करेंगे तो स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. लेकिन आजकल नकली सामानों की तो बाजार में भरमार है जिसकी पहचान कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है. इसके कारण आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कुकिंग ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से आपके दिल की सेहत अच्छी (heart health tips) बनी रहेगी तो चलिए फिर जान लेते हैं.  

बेस्ट कूकिंग ऑयल | Best cooking oil

एवोकाडो का तेल | Avocado oil

a4n46er8

Photo Credit: iStock

एवोकाडो के तेल से भी आप खाना पका सकती हैं. इसमें मोनोसैचुरेटेड फैट पाया जाता है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है. इसके बारे में लोगों को कम पता होता है.

ग्रेपसीड का तेल | Grape seed oil

grape seeds oil 625

ग्रेप सीड का तेल भी आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें सैचुरेटेड फैट कम पाया जाता है. जो कि दिल की सेहत को दुरुस्त रखता है. इसमें ओमेगा 6, पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड और विटामिन ई पाया जाता है.

सीसम का तेल | Sesame oil

qg55shto

सीसम का तेल भी दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है. इस तेल में एंटीइंफ्लामेटरी ओर एंटीऑक्सीडेंट्स प्रॉपर्टीज होती हैं जो दिल की सेहत को बेहतर बनाने का काम बखूबी करते हैं.

Nail care tips : क्या आपके नाखूनों में फंगस ने बना ली है जगह तो अपनाएं घरेलू उपाय, मिल जाएगा निजात

ऑलिव ऑयल | olive oil

7eg329p

Photo Credit: iStock

ऑलिव ऑयल भी दिल के लिए अच्छा होता है. आपको बता दें कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाई जाती है. जो शरीर में रक्त संचार को बेहतर करती है. आप भी खाना कर दीजिए शुरू.

Life hacks : Kitchen Cabinet को साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स, शीशे की तरह लगेगा चमकने

फ्लैक्स सीड का तेल | Flax seed  oil

flax seed oil

फ्लैक्स सीड का तेल भी दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है. इस तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड और अल्फा लिनोलेनिक पाया जाता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.